Darbhanga News: मंत्री ने पथ निर्माण विभाग की सड़क निर्माण की रखी आधारशिला

Darbhanga News: नगर विकास एवं आवास मंत्री सह स्थानीय विधायक जीवेश कुमार ने पथ निर्माण विभाग की 96 करोड़ 81 लाख 12 हजार की लागत से बननेवाली 32.186 किमी लंबी सड़कों का शिलान्यास किया.

By PRABHAT KUMAR | September 27, 2025 10:40 PM

Darbhanga News: जाले. लतराहा दोघरा हाइ स्कूल मैदान में प्रदेश के नगर विकास एवं आवास मंत्री सह स्थानीय विधायक जीवेश कुमार ने पथ निर्माण विभाग की 96 करोड़ 81 लाख 12 हजार की लागत से बननेवाली 32.186 किमी लंबी सड़कों का शिलान्यास किया. मौके पर विधायक ने कहा कि सड़क की चौड़ीकरण व मजबूतीकरण किया जाना है. इसमें दोघरा-बसंत, जाले साथी चौक से बसंत व एल-041 से चन्दौना, जाले-जोगियारा-मकिया, नरौछ धाम से कछुआ राम-जानकी मंदिर भाया कदम चौक, जाले-औराई तथा एनएच-57 से अतरबेल भाया सिमरी सड़क शामिल है. कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से क्षेत्र की जनता को आवागमन में सुविधा मिलेगी. साथ ही व्यापार व शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा. इलाके में विकास की नई राह खुलेगी. संचालन अभिनव पाठक तथा अध्यक्षता मुकेश साह ने की. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार, विधानसभा के संयोजक राघवेन्द्र प्रसाद, पूर्व मंडल अध्यक्ष विनय कुमार झा, राढ़ी पश्चिमी पंसस अनिल भंडारी, दोघरा पंसस प्रतिनिधि नरेश पासवान, मुखिया चंद्रकला देवी, कतरौल-बसंत के मुखिया अमरनाथ महतो, पथ निर्माण विभाग के अध्यक्ष अभियंता राम सकल सिंह, कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार, सहायक अभियंता संजीव कुमार, कनीय अभियंता रवीन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है