Darbhanga News: मानदेय में वृद्धि की मांग को लेकर मध्याह्न भोजन कर्मचारी गये बेमियादी हड़ताल पर

Darbhanga News:राज्य मध्याह्न भोजन योजना कर्मचारी संघ की जिला शाखा मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गयी.

By PRABHAT KUMAR | August 26, 2025 10:26 PM

Darbhanga News: दरभंगा. राज्य मध्याह्न भोजन योजना कर्मचारी संघ की जिला शाखा मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गयी. करमगंज स्थित शिक्षा भवन परिसर में धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे विमल कुमार झा व अमरेंद्र दास ने बताया कि मध्याह्न भोजन कर्मियों के संबंध में अब सरकार को सोचना पड़ेगा. हमलोगों से जितने मानदेय पर कार्य लिया जा रहा है, उसमें भरण-पोषण कठिन हो रहा है. वहीं नगर मध्याह्न भोजन के साधनसेवी राहुल आनंद ने बताया कि वेतन वृद्धि के लिए एक न्यूनतम समय-सीमा के तहत तिथि निर्धारित करने का अनुरोध सरकार से किया गया है. वेतन वृद्धि की रूपरेखा, आधार वित्तीय वर्ष 2012-13 के प्रखंड स्तर से राज्य स्तर के कर्मी के पद सोपान के अनुसार वेतन अंतर के आधार पर या बिहार शिक्षा परियोजना के तर्ज पर निदेशालय द्वारा तय किया जा रहा है, इससे संघ को अवगत कराने का अनुरोध भी सरकार से किया गया है. कई बार अनुरोध किये जाने के बावजूद सरकार सुधि नहीं ले रही है. मजबूरन हड़ताल की बाध्यता हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है