Darbhanga News: अर्बन उपकेंद्र का मीटरिंग यूनिट ब्लास्ट, घंटा भर बाधित रही बिजली की आपूर्त्ति

Darbhanga News:अर्बन उपकेंद्र में एक सप्ताह पहले ही लगा जीनस कंपनी का 33 केवीए लाइन की मीटरिंग यूनिट मंगलवार को तेज धमाके के साथ ब्लास्ट कर गया.

By PRABHAT KUMAR | May 27, 2025 11:14 PM

Darbhanga News: दरभंगा. अर्बन उपकेंद्र में एक सप्ताह पहले ही लगा जीनस कंपनी का 33 केवीए लाइन की मीटरिंग यूनिट मंगलवार को तेज धमाके के साथ ब्लास्ट कर गया. यह धू-धू कर जलने लगा. आग की तेज लपट उठते देख परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. पूरा यार्ड धुंआ से भर गया. विस्फोट की आवाज के साथ उठती तेज लपट देख आस-पास के घरों से लोग निगल गए. भीड़ जमा हो गयी. प्रशाखा व कार्यालय के अधिकारी व कर्मी भी पहुंच गये. अधीक्षण अभियंता अजय कुमार, इइइ शहरी विकास कुमार आदि पहुंचे. कार्यालय में उपलब्ध अग्नि शामक उपकरण से आग बुझाने की कोशिश की गयी, लेकिन उसका कोई असर नहीं पड़ा. कर्मचारी बाल्टियों में पानी भरकर भी आग बुझाने की नाकाम कोशिश करते रहे. आग को बेकाबू होते देख आनन-फानन में अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. मौके पर एक गाड़ी पहुंची. आधा घंटा की मशक्कत बाद आग पर काबू पायी जा सकी. संयोग अच्छा रहा कि इस अगलगी से किसी अन्य उपकरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. इस वजह से करीब एक घंटा तक उपकेंद्र से बिजली आपूर्त्ति ठप रही. इससे जुड़े उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली. घटना सुबह 11.30 बजे की बतायी जा रही है. इइइ विकास कुमार ने बताया कि मीटिरिंग यूनिट में आग गई थी. इसी वजह से करीब घंटा बिजली आपूर्ति ठप रही. तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. आग बुझने के बाद फीडरों की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई. आग लगने का कारण जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा.

चार फीडरों की गुल रही बिजली

मीटरिंग यूनिट के ब्लास्ट हो जाने के कारण चार फीडरों की बिजली आपूर्त्ति ठप रही. सभी श्रेणी के करीब 30 हजार उपभोक्ता इससे प्रभावित रहे. रामजानकी, दोनार, गुल्लोवाड़ा, मदारपुर फीडर से सुबह 11.30 बजे से दोपहर के 12.30 बजे तक बिजली आपूर्ति अवरुद्ध रही. बता दें कि गत 19 मई को 33 केवीए लाइन की मीटरिंग यूनिट बदली गयी थी. घटना के बाद कोतवाली थाना, भटियारीसराय, दोनार चौक, अललपट्टी, मदारपुर, गंगासागर, भगवानदास, जेपी चौक, मुफ्ती मोहल्ला, गुल्लोबाड़ा, मिलान चौक, साहसुपन, बाजिदपुर, किलाघाट, पुरानी मुंसफी, उर्दू बाजार, नीम चौक, भीगो, जमालपुर, छोटी काजीपुरा, मनहर रोड, रहमगंज, नाका छह, केएस कॉलेज, रुदलगंज आदि इलाकों का बिजली आपूर्ति प्रभावित रही.

क्या होता है मीटरिंग यूनिट

मीटरिंग यूनिट ऐसा उपकरण है, जो बिजली की खपत को मापता और रिकॉर्ड करता है. इसका उपयोग ट्रांसफार्मर जैसे बिजली उपकरणों से जुड़े वोल्टेज, करेंट व पॉवर को मापने में किया जाता है. कुल मिलाकर संसाधन उपयोग को मापने और बिलिंग या निगरानी के लिए डेटा प्रदान करने का यह उपकरण है. 33 केवीए मीटरिंग यूनिट की कीमत 40 हजार से 1.5 लाख रुपये के बीच बतायी जा रही है. यह दर विशेषता व सप्लाई पर निर्भर करता है. 33 केवीए सीटी पीटी कंबाइंड मीटरिंग यूनिट के लिए कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है