Darbhanga News: सफलता के लिए परिस्थितियां नहीं बल्कि मानसिकता अधिक मायने रखती है : डॉ मनोज
Darbhanga News:राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र दरभंगा में मंगलवार को संदीप यूनिवर्सिटी मधुबनी के दो सौ छात्रों के लिए शैक्षणिक भ्रमण और प्रेरक व्याख्यान का आयोजन किया गया.
Darbhanga News: सदर. राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र दरभंगा में मंगलवार को संदीप यूनिवर्सिटी मधुबनी के दो सौ छात्रों के लिए शैक्षणिक भ्रमण और प्रेरक व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ वैज्ञानिक व प्रेरक वक्ता डॉ मनोज कुमार ने छात्रों का मार्गदर्शन किया. कहा कि संसाधन नहीं, संकल्प सफलता की असली कुंजी है. उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास और अनुशासन के साथ किये गये प्रयास से संसाधनों की कमी के बावजूद उंचाई तक पहुंचा सकता है. सफलता के लिए परिस्थितियां नहीं बल्कि मानसिकता अधिक मायने रखती है. उन्होंने व्यक्तित्व विकास, करियर निर्माण, समय प्रबंधन, प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी, सामाजिक जागरूकता और पर्यावरणीय संवेदनशीलता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. युवाओं से केवल नौकरी तलाशने नहीं, बल्कि रोजगार सृजक बनने की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया. उन्होंने छात्रों को उद्यमिता अपनाने के लिए प्रेरित किया. कहा कि आज का युवा साहस और दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़े तो वह अपने साथ-साथ समाज के लिए भी सकारात्मक बदलाव ला सकता है. उन्होंने मखाना उद्योग की अपार संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका उत्पादन, प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन न केवल बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए द्वार खोल सकता है. राज्य को वैश्विक पहचान भी दिला सकता है. उन्होंने छात्रों से इस क्षेत्र में नवाचार और स्टार्टअप की संभावनाओं को तलाशने की अपील की. कार्यक्रम का सफल संयोजन संदीप यूनिवर्सिटी के प्राध्यापक सचिंद्र सिंह, डॉ. शीला मंडल, अमितेश शुक्ल और सतेन्द्र झा व मंच संचालन डॉ शिवानी झा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
