Darbhanga News: खेलकूद से बेहतर होता बच्चों का मानसिक विकास

Darbhanga News: खेलकूद से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास बेहतर होता है. पढ़ाई की तरह खेल-कूद बहुत जरूरी है.

By PRABHAT KUMAR | August 27, 2025 7:02 PM

Darbhanga News: दरभंगा. खेलकूद से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास बेहतर होता है. पढ़ाई की तरह खेल-कूद बहुत जरूरी है. यह बातें डॉ प्रभात दास फाउंडेशन की ओर से बुधवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाकरगंज इंटेरियर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक एजाज अहमद ने कही. बताया कि खेल अब कैरियर निर्माण का बेहतर जरिया बन गया है.

अव्वल आयीं जायरा परवीन

इससे पूर्व म्यूजिकल चेयर रेस में पहली से पांचवीं कक्षा तक के 41 छात्र-छात्रा ने भाग लिया. जायरा प्रवीण प्रथम, मो. अमन द्वितीय एवं एहतशाम को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया. जबकि मो. फैजान, शारिख अहमद, मो. फैजल, मो. इस्लाम, आमना परवीन, प्रिय कुमारी, कनीज फातमा एवं मो. सितारे को चौथे से पंद्रहवें स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन के अनिल कुमार सिंह ने किया. मौके पर संतोष कुमार ठाकुर एवं निखत जहां आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है