Darbhanga News: बेनीपुर व हायाघाट विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक आज

Darbhanga News:डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने संयुक्त आदेश जारी कर कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विधानसभावार समीक्षा बैठक होगी.

By PRABHAT KUMAR | August 19, 2025 5:50 PM

Darbhanga News: दरभंगा. डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने संयुक्त आदेश जारी कर कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विधानसभावार समीक्षा बैठक होगी. 20 अगस्त को बेनीपुर एवं हायाघाट, 21 अगस्त को अलीनगर एवं दरभंगा ग्रामीण, 22 अगस्त को दरभंगा एवं बहादुरपुर, 23 अगस्त को केवटी एवं जाले विधानसभा क्षेत्र की बैठक समाहरणालय में शाम चार बजे से निर्धारित की गयी है. बैठक में संबंधित निर्वाची पदाधिकारी, बीडीओ, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष आदि को शामिल होना है. बैठक में सभी मतदान केंद्रों के लोकेशन, मूलभूत सुविधा, सेक्टर रूट चार्ट एवं निर्वाचन संबंधी अन्य बिंदुओं की समीक्षा की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है