Darbhanga News: कॉलेज में छात्रों की उपस्थिति को लेकर प्रधानाचार्य ने की बैठक
Darbhanga News: कर्मचारियों को प्रशासकीय व्यवस्था का रीढ़ बताते हुए काॅलेज की प्रगति के लिए कदम से कदम मिलाकर चलने का आह्वान किया.
Darbhanga News: दरभंगा. सीएम साइंस कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार मिश्र ने कक्षाओं में छात्र-छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ कालेज के तीसरे चरण के नैक मूल्यांकन में बेहतर प्रदर्शन को लेकर प्राध्यापकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के साथ अलग-अलग बैठक की. कर्मचारियों की समस्या सुनने के बाद शीघ्र निदान का भरोसा दिलाया. कर्मचारियों को प्रशासकीय व्यवस्था का रीढ़ बताते हुए कालेज की प्रगति के लिए कदम से कदम मिलाकर चलने का आह्वान किया. बैठक में शिव शंकर झा, आदित्यनाथ झा, डॉ रोहित कुमार झा, प्रवीण कुमार झा, चेतकर झा, राधेश्याम झा, अनुपम कुमार झा, उमेश कुमार ठाकुर, सतीश कुमार, पवन कुमार ठाकुर, लीला कुमारी, सिंधु कुमारी, जरीना खातून, ज्योति कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
