Darbhanga News: बीबोस व परीक्षा बोर्ड की मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा 25 से

Darbhanga News:बिहार मुक्त विद्यालयीय शिक्षण (बीबोस) व परीक्षा बोर्ड की मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा 25 अगस्त से होगी.

By PRABHAT KUMAR | August 19, 2025 10:33 PM

Darbhanga News: दरभंगा. बिहार मुक्त विद्यालयीय शिक्षण (बीबोस) व परीक्षा बोर्ड की मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा 25 अगस्त से होगी. परीक्षा के लिये जिले में चार केंद्र निर्धारित किये गये हैं. एमएलए एकेडमी परिसर के ओल्ड एवं न्यू बिल्डिंग में दो केंद्र बनाये गये हैं. इसके अलावा एमकेपी विद्यापति व जिला स्कूल परीक्षा केंद्र होगा. परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 तक तथा दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी. चारों केंद्रों पर 2491 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. मैट्रिक में 917 व इंटर की परीक्षा में 1574 परीक्षार्थी शामिल होंगे. मैट्रिक की परीक्षा 25 से तीन सितंबर तक, जबकि इंटर की परीक्षा 25 अगस्त से आठ सितंबर तक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है