Darbhanga News: दुपट्टा के सहारे झूलती मिली विवाहिता की लाश, मायका पक्ष के लोगों ने लगाया हत्या का आरोप

Darbhanga News:कलिगांव पंचायत के बिरौल गांव में मंगलवार की सुबह दुपट्टा के सहारे झूलते विवाहिता की लाश देखकर गांव में सनसनी फैल गयी.

By PRABHAT KUMAR | September 9, 2025 6:26 PM

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. कलिगांव पंचायत के बिरौल गांव में मंगलवार की सुबह दुपट्टा के सहारे झूलते विवाहिता की लाश देखकर गांव में सनसनी फैल गयी. बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गये. मृतका की पहचान राकेश दास की पत्नी संगीता देवी के रुप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इधर जानकारी मिलते ही मृतका के मायका सीतामढ़ी जिला के बोखरा थाना क्षेत्र के बठौल निवासी कई परिजन पहुंचे. मृतका की मां मंजू देवी ने ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया. बताया जाता है कि बिरौल निवासी राकेश दास की शादी वर्ष 2019 में बठौल गांव के संगीता देवी से हुई थी. परिवार के भरण-पोषण के लिए राकेश दिल्ली में मजदूरी करता है. महिला अपनी दो बच्चियों के साथ गांव में रह रही थी. महिला की मौत से बेखबर डेढ वर्षीया पुत्री रूही कुमारी व नवजात पुत्री के सामने परवरिश की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इस संबंध में सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है