Darbhanga News: नगर पंचायत कमतौल के सामान्य बोर्ड की बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा

Darbhanga News:नगर पंचायत कमतौल अहियारी के सामान्य बोर्ड की बैठक बुधवार को मुख्य पार्षद रंजीत कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में हुई.

By PRABHAT KUMAR | September 3, 2025 10:23 PM

Darbhanga News: कमतौल. नगर पंचायत कमतौल अहियारी के सामान्य बोर्ड की बैठक बुधवार को मुख्य पार्षद रंजीत कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी प्रिंसी कुमारी सहित वार्ड पार्षद लीला देवी, विक्रम कुमार, गायत्री देवी, पूनानंद पासवान, पप्पू साह, आशा देवी, रुचि कुमारी भगत, पिंकी देवी, रौशन कुमार प्रिंस, अभिषेक कुमार आदि शामिल हुए. इसमें पूर्व बैठक की संपुष्टि के साथ ही कई योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गयी. बैठक के दौरान कमतौल अहियारी नगर पंचायत के सभी वार्ड में जलापूर्ति का कार्य करने हेतु कंसलटेंसी रखने, प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रथम फेज के द्वितीय किस्त का भुगतान करने, नगर पंचायत के सीमा पर तोरण द्वार एवं मुख्य स्थलों पर वार्ड सीमांकन बोर्ड लगाने, सभी वार्डों में सरकारी जमीन पर तीन-तीन चापाकल लगाने, सभी वार्डों में छूटे हुए बिजली के खम्भे का सर्वे कराकर स्ट्रीट लाइट, तिरंगा एलइडी लाइट एवं हाई मास्ट लाइट लगाने, सभी वार्डों में प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा जेम पोर्टल के माध्यम से लगाने, कार्यालय के भवन एवं कमरों का विस्तार, स्टाफ की बढ़ोतरी को लेकर टेबल, कुर्सी, कंप्यूटर, प्रिंटर, एसी, आरओ सिस्टम, इनवर्टर, अलमीरा एवं अन्य संसाधन का क्रय तथा कार्यालय का सौंदर्यीकरण कराने, मुख्य पार्षद उप मुख्य पार्षद एवं सभी पार्षद के लिए कंप्यूटर की खरीद करने, विश्वकर्मा पूजा, दुर्गा पूजा, एवं छठ पर्व पर विशेष साफ सफाई, चूना ब्लीचिंग सहित अतिरिक्त मानव बल एवं जेसीबी की व्यवस्था करने, छठ घाट पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरिकेडिंग, साफ सफाई, मिट्टी भरण, प्रकाश की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, चेंजिंग रूम, सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन फोटोग्राफी एवं छठ घाट मार्ग का मरम्मतीकरण कराने, छठ पर्व के लिए नगर आवास विभाग से दी गई राशि में बढ़ोतरी करने को लेकर मंत्री से अनुरोध करने आदि पर विचार विमर्श के बाद स्वीकृति प्रदान की गयी। इसके साथ ही राज्य स्तरीय एवं विभागीय योजना की समीक्षा, सभी वार्ड में छूटे हुए महत्वपूर्ण योजना एवं डस्टबिन क्रय विक्रय करने पर भी विचार विमर्श किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है