Darbhanga News: वोटर अधिकार यात्रा में पूर्व मंत्री फातमी सहित कई नेताओं की कट गयी जेब

Darbhanga News:वोटर अधिकार यात्रा के दौरान सभी चौक-चौराहे पर अपने नेता के स्वागत में खडे महागठबंधन नेताओं व समर्थकों की पाॅकेटमारी भी हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | August 27, 2025 10:24 PM

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. वोटर अधिकार यात्रा के दौरान सभी चौक-चौराहे पर अपने नेता के स्वागत में खडे महागठबंधन नेताओं व समर्थकों की पाॅकेटमारी भी हो गयी. जानकारी के अनुसार शोभन चौक पर बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री अली असरफ फातमी सड़क किनारे स्वागत के लिये खड़े थे. भीड़ में शामिल पाॅकेटमारों ने उनकी जेब से पर्स निकाल लिया. बताया जाता है कि पर्स में नकद, एटीएम कार्ड सहित आवश्यक कागजात थे. वहीं पूर्व जिप अध्यक्ष भोला सहनी का मोबाइल झपटकर भाग रहे बदमाश को लोगों ने दबोचकर सिमरी पुलिस के हवाले कर दिया. इधर, शोभन चौक पर राजद नेता रामलखन पासवान, हायाघाट थाना के छतौना नरसारा निवासी विजय यादव का पर्स भी पॉकेटमारों ने निकाल लिया. पर्स में एटीएम कार्ड, ड्राइवरी लाइसेंस सहित अन्य उपयोगी कागजात थे. सिमरी चौक पर जुलूस में शामिल बनौली पैक्स अध्यक्ष अमरेंद्र यादव के जेब से 11 हजार रुपये निकाल लिया गया. इस संबंध में सिमरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है