Darbhanga News: नवनियुक्त विद्यालय प्रधानों के प्रबंधकीय कौशल का किया जायेगा विकास
Darbhanga News:उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नवपदस्थापित प्रधानाध्यापकों एवं प्राथमिक विद्यालयों में नव पदस्थापित प्रधान शिक्षकों में प्रबंधकीय कौशल का विकास किया जायेगा.
Darbhanga News: दरभंगा. उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नवपदस्थापित प्रधानाध्यापकों एवं प्राथमिक विद्यालयों में नव पदस्थापित प्रधान शिक्षकों में प्रबंधकीय कौशल का विकास किया जायेगा. उनमें विद्यालय प्रबंधन एवं समन्वयन सहित नेतृत्व क्षमता का विकास करने के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. एससीइआरटी के निदेशक दिनेश कुमार ने सभी जिलों को एक सितंबर से प्रशिक्षण प्रारंभ करने के लिए कहा है. इसके लिए मास्टर ट्रेनर को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं. जिलों में इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. पहले चरण में प्रदेश में 15705 प्रधानाध्यापक एवं प्रधान शिक्षक प्रशिक्षित किए जाएंगे. इसमें उच्च माध्यमिक विद्यालय के 11718 प्रधानाध्यापक एवं प्राथमिक विद्यालयों के 3520 प्रधान शिक्षक हैं. दरभंगा जिले में प्रथम चरण में एक सितंबर से उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 420 प्रधानाध्यापक को डायट एवं बायट में प्रशिक्षित किया जाएगा. इसमें किलाघाट स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में 240 हेडमास्टर एवं माधोपट्टी स्थित प्रशिक्षण संस्थान (बायट ) में 180 हेड मास्टरों का प्रशिक्षण शुरू होगा. निदेशक ने कहा है कि राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में पूर्व से पदस्थापित एवं वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2025- 26 में चयनित/ नवनियुक्त प्रधानाध्यापक को/ प्रधान शिक्षकों की कुल संख्या 42620 है. इन प्रधानाध्यापको-प्रधान शिक्षकों की जिलों में अवस्थित प्रशिक्षण संस्थानों में एक सितंबर 2025 से लगातार प्रत्येक सप्ताह प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसकी सभी तैयारी पूर्ण करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
