Darbhanga News: कड़ी सुरक्षा के बीच दोघरा गांव में महावीरी झंडा महोत्सव का हुआ आयोजन

Darbhanga News:कड़ी प्रशासनिक चौकसी के बीच दोघरा गांव में बुधवार को 59वां महावीरी झंडा महोत्सव शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया.

By PRABHAT KUMAR | October 29, 2025 9:30 PM

Darbhanga News: जाले. कड़ी प्रशासनिक चौकसी के बीच दोघरा गांव में बुधवार को 59वां महावीरी झंडा महोत्सव शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. बूंदाबांदी के बावजूद दोघरा में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. परम्परा के अनुसार जय शिव-जय शिव व बजरंग बली की जयकारे के साथ सर्वप्रथम लतराहा का झंडा, जुलूस के साथ मिलान स्थल पर पहुंचा. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ उसे स्थापित किया गया. इसके पश्चात सौरिया का गगनचुंबी झंडा पहुंचा. लतराहा का जुलूस आगे बढ़कर स्वागत करते हुए उसे मिलान स्थल पर लाया. इसके उपरांत दोघरा गांव के झंडा का लतराहा व सौरिया के जुलूस स्वागत करते हुए विषहर चौक से मिलान स्थल पर लाया. इसके बाद चकमिल्की गांव का झंडा विषहर चौक पहुंचा. वहां से झंडों को मिलान स्थल तक लाया गया. अंत में नगरडीह गांव का झंडा मिलान स्थल पर आया. एसडीपीओ सदर टू शुभेन्द्र कुमार सुमन, प्रभारी बीडीओ मनोज कुमार, राजस्व अधिकारी प्रवीण कुमार कर्ण, बीइओ प्रमोद कुमार ठाकुर व थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल की मौजूदगी में महोत्सव स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है