Darbhanga News: अपराधियों ने स्कूल जा रहे मधुबनी के शिक्षक की गोली मार कर दी हत्या
Darbhanga News:भरवाड़ा-कमतौल पथ पर बुधवार की सुबह स्कूल जा रहे शिक्षक की अपराधियों ने सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी.
Darbhanga News: सिंहवाड़ा. भरवाड़ा-कमतौल पथ पर बुधवार की सुबह स्कूल जा रहे शिक्षक की अपराधियों ने सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी. इससे इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान मधुबनी जिलान्तर्गत बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बलिया निवासी मो. मंसूर आलम (55) के रूप में की गयी. वे प्राथमिक विद्यालय नासिरगंज निस्ता में शिक्षक पद पर कार्यरत थे. शहर के शंकरपुर मोहल्ले में किराये का मकान लेकर सपरिवार रहते थे. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ सदर-दो ज्योति कुमारी, सिंहवाड़ा, जाले व कमतौल थाना की पुलिस वहां पहुंच गयी. एसएफएल की टीम को भी बुलाया गया. टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी. इधर, घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर भरवाड़ा-कमतौल पथ को जाम कर दिया. लोग अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. लोगों का कहना था कि स्थानीय प्रशासन का खौफ अपराधी में नहीं है. इसी कारण अपराधी का मनोबल बढ़ा हुआ है और दिन-दहाड़े इस तरह की घटना को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं. जाम के कारण दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गयी. एसडीपीओ, थानाध्यक्ष, बीइओ समेत एक दर्जन से अधिक पंचायत के लोग व प्रतिनिधियों ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया. बताया जाता है कि मॉर्निंग स्कूल रहने के कारण शिक्षक सबेरे लगभग छह बजे साइकिल से विद्यालय जा रहे थे. इसी क्रम में नगर पंचायत भरवाड़ा बाजार स्थित दोसिमना चौक से लगभग डेढ़ किमी आगे अपराधियों ने उनके कान व पीठ पर गोली मार दी. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शिक्षक साइकिल समेत सड़क के बगल गड्ढे में लुढ़के हुए थे. अपराधी भाग चुके थे. घटना की जानकारी थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ ज्योति कुमारी, सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सदल-बल पहुंचे. आवश्यक जांच व पूछताछ की. जाले व कमतौल थाना की पुलिस के साथ मिलकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी शुरू कर दी गयी. इधर पति की मौत की जानकारी मिलते ही पत्नी खैरुनिसा, पुत्री जिकरा खातून, बुसरा खातून, रुसदा खातून व पुत्र मो. उस्मान च मो. आफान भी बिलखते हुए वहां पहुंचे. परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो उठा. वहीं शिक्षक की मौत की जानकारी मिलते ही बीइओ विनोद कुमार, नरेंद्र कुमार समेत बड़ी संख्या में शिक्षक भी घटनास्थल पर पहुंच गये. इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है. अविलंब मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. हालांकि शिक्षक की हत्या के कारण का खुलासा नहीं हो पाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
