Darbhanga News: कुलाधिपति से मिले लनामिवि के कुलपति, शैक्षणिक व प्रशासनिक मुद्दों पर हुई चर्चा

Darbhanga News:लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान से राजभवन, पटना में औपचारिक भेंट की.

By PRABHAT KUMAR | May 18, 2025 10:49 PM

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान से राजभवन, पटना में औपचारिक भेंट की. इसमें विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा हुई. विवि का कहना है कि कुलाधिपति और कुलपति के बीच यह मुलाकात विश्वविद्यालय के विकास और सुधार के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. इससे विश्वविद्यालय को अपने शैक्षणिक और प्रशासनिक मानकों में सुधार करने में मदद मिलेगी. बताया जाता है कि कुलाधिपति ने शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार लाने का सुझाव दिया. वहीं अनुसंधान की प्रगति पर चर्चा की. इसमें भी सुधार का सुझाव भी दिया. इस दौरान छात्रहित में भी कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई. उन्होंने अधोसंरचनात्मक विकास पर सुधार का सुझाव दिया. इस दौरान कुलाधिपति के साथ प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चौंग्थु एवं कुलपति के सचिव सैयद मोहम्मद जमाल अशरफ भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है