Darbhanga News: शराब तस्कर समस्तीपुर से गिरफ्तार

Darbhanga News:मब्बी पुलिस ने शराब तस्करी मामले में अभियुक्त अरविंद कुमार को समस्तीपुर से गिरफ्तार कर लिया.

By PRABHAT KUMAR | December 9, 2025 9:35 PM

Darbhanga News: सदर. मब्बी पुलिस ने शराब तस्करी मामले में अभियुक्त अरविंद कुमार को समस्तीपुर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मुसरीघरारी निवासी रामकेश्वर सिंह के पुत्र अरविंद कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस के अनुसार अरविंद कुमार पर शराब की खरीद-फरोख्त व भंडारण का आरोप था. विशेष टीम को सूचना मिली कि अरविंद कुमार समस्तीपुर इलाके में छिपा हुआ है. गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर उसे सोमवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. मब्बी थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है, जो आगे की जांच में मददगार साबित हो सकती है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है