Darbhanga News: कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में आधा से भी कम परीक्षार्थी हुए शामिल
Darbhanga News:बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित क्षेत्र सहायक की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को जिला के 10 केंद्र पर शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी.
Darbhanga News: दरभंगा. बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित क्षेत्र सहायक की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को जिला के 10 केंद्र पर शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. एक पाली में आयोजित परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2.15 बजे तक ली गयी. परीक्षा में आवंटित 6840 परीक्षार्थियों के विरुद्ध 3078 उपस्थित हुए. वहीं 3762 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. सभी परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी सुबह सात बजे से ही पहुंचने लगे थे. सभी परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार सुबह नौ बजे खोला गया. गहन जांच के उपरांत परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे तक प्रवेश दिया गया. निर्धारित अवधि के बाद मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया. इस वजह से निर्धारित अवधि के बाद पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं मिल सका. उन्हें निराश वापस लौट जाना पड़ा. किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाइ-फाइ गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, रिस्ट वॉच सरीखे इलेक्ट्रॉनिक सामान तथा व्हाइटनर, इरेजर, ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं थी. एमएल एकेडमी परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थी दिनेश कुमार, आलोक कुमार, श्वेता रानी, बबीता कुमारी, यासमीन खातून, नुजहत परवीन आदि ने बताया कि परीक्षा में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न थे. प्रत्येक प्रश्न चार अंकों के थे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटे जाएंगे. इस वजह से सोच समझ कर उत्तर दिया. परिणाम अच्छे आने की उम्मीद है.
परीक्षार्थियों को बेहतर परिणाम का भरोसा
जिला स्कूल परीक्षा केंद्र से निकले परीक्षार्थी मुजाहिद, तबस्सुम, सुनीता, करिश्मा, विंदेश्वर यादव, सुभाष सिंह आदि ने बताया कि सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान एवं गणित और मानसिक क्षमता जांच से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे. सामान्य अध्ययन के तहत भारत और बिहार के विशेष संदर्भ में सामान्य जानकारी, वर्तमान घटना, वैज्ञानिक प्रगति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दों, सामान्य विज्ञान से संबंधित प्रश्न थे. सामान्य विज्ञान एवं गणित विषय में मैट्रिक स्तर के भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और गणित के प्रश्न पूछे गए थे. मानसिक क्षमता जांच विषय के तहत सदृश्य, समानता और भिन्नता, स्थान, कल्पना, समस्या समाधान, विश्लेषण, दृश्य, स्मृति, अवलोकन, संबंध अवधारणा, अंकगणित तर्क शक्ति, संख्या शृंखला, कूट लेखन और कूट व्याख्या से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे. बेहतर परिणाम आने का भरोसा है.परीक्षा केंद्र पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एवं परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं सुचारू रूप से संचालन को लेकर सभी परीक्षा केंद्र के आसपास 200 मीटर के परिधि में निषेधाज्ञा लगाया गया था. सभी केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे एवं जैमर लगाये गये थे. प्रत्येक परीक्षा कक्षा में दीवार घड़ी भी लगाई गई थी .
इन केंद्रों पर हुई परीक्षा
जिला स्कूल, एमएल एकेडमी ब्लॉक 01, एमएल एकेडमी ब्लॉक 02, सीएम साइंस कॉलेज, प्लस टू शफी मुस्लिम हाइ स्कूल, महारानी कल्याणी कॉलेज, एमएलएसएम कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद गर्ल्स हाइ स्कूल एवं प्लस टू एमएआर गर्ल्स हाइ स्कूल केंद्र पर परीक्षा हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
