Darbhanga News: जिला स्थापना दिवस को लेकर अधिकारी एवं कमियों की छुट्टी रद्द
Darbhanga News:जिला स्थापना दिवस 31 दिसंबर और 01 जनवरी को मनाया जायेगा.
Darbhanga News: दरभंगा. जिला स्थापना दिवस 31 दिसंबर और 01 जनवरी को मनाया जायेगा. इसे लेकर डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों का सभी प्रकार का अवकाश रद्द कर दिया गया. पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि समारोह में उपस्थित रहना है. जिले के 152वें स्थापना दिवस पर स्मारिका का प्रकाशन किया जाएगा. प्रखंड- अंचल सहित समाहरणालय से जुड़े सभी कार्यालय में बिजली बत्ती से सजावट की जायेगी. 31 दिसंबर की सुबह 09 बजे से वॉलीबॉल, बैडमिंटन, 1600 मीटर रेस, जैवलिन थ्रो प्रतियोगित नेहरू स्टेडियम में होगी. दरभंगा प्रेक्षागृह में दोपहर 04 बजे से शाम 6.30 बजे तक स्थानीय कलाकार एवं छात्र-छात्रा सुगम संगीत, नृत्य, शास्त्रीय वाद-विवाद आदि में भाग लेंगे. 01 जनवरी की शाम 05 बजे समाहरणालय में दीप प्रज्वलन कार्यक्रम होगा. मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रेक्षागृह परिसर में प्रदर्शनी लगायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
