Darbhanga News: कुमार कपिलेश्वर सिंह ने महारानी काम सुंदरी से अस्पताल में की मुलाकात
Darbhanga News:कुमार कपिलेश्वर सिंह बुधवार को दिल्ली से दरभंगा पहुंचे तथा एक निजी अस्पताल में इलाजरत महारानी काम सुंदरी से भेंट कर उनका हाल जाना.
Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा राज के कुमार कपिलेश्वर सिंह बुधवार को दिल्ली से दरभंगा पहुंचे तथा एक निजी अस्पताल में इलाजरत महारानी काम सुंदरी से भेंट कर उनका हाल जाना. हवाइ अड्डा से कुमार कपिलेश्वर सिंह सीधे अस्पताल पहुंचे. आइसीयू में इलाजरत दादी काम सुंदरी से मुलाकात की. उनसे बातें की. दादी से कहा कि वे उनके ठीक होने तक यहीं रहेंगे. अस्पताल के चिकित्सकों से बात कर उनकी चिकित्सकीय स्थिति की जानकारी ली. बेहतर इलाज को लेकर अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया. कुमार ने बताया कि दादी के साथ रह रहे लाेगों ने उन्हें घटना की जानकारी तक नहीं दी. मीडिया के माध्यम से पता चला कि दादी की हालत गंभीर है. जानकारी मिलते ही दिल्ली से सीधे यहां आये हैं. कहा कि चोट लगने से दादी के सिर में खून का थक्का बन गया है. स्थिति में सुधार हो रही है. बता दें कि महारानी बाथरूम में गिर गयी थी. उन्हें काफी चोट आयी थी. 93 वर्षीया महारानी का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
