Darbhanga News: क्षत्रिय समाज किसी पार्टी का गुलाम नहीं- महासभा

Darbhanga News:अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में प्रतिनिधि सभा हुई.

By PRABHAT KUMAR | August 24, 2025 9:58 PM

Darbhanga News: दरभंगा. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में प्रतिनिधि सभा हुई. अध्यक्षता प्रो. नागेंद्र कुंवर व संचालन पप्पू सिंह ने किया. डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह बबलू ने कहा कि क्षत्रिय समाज किसी पार्टी का गुलाम नहीं है. सभी पार्टियों में अपने समाज के नेतृत्वकारी लोग हैं. चुनावी वर्ष में एकत्रित होकर समाज के लोगों को मदद करनी होगी. बंधुआ मजदूर समझने वाली पार्टी को सबक सिखानी होगी.

एकता ही सभी समस्याओं का समाधान- ब्रजेश

संगठन के प्रदेश महामंत्री ब्रजेश सिंह राठौर ने कहा कि समाज के अंदर उत्पन्न समस्याओं पर काम करना होगा. एकता ही सभी समस्याओं का समाधान है. बिहार प्रभारी जयशंकर सिंह, प्रांत संयोजक लक्ष्मीकांत सिंह, सुजीत कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह बैजू, कुंदन सिंह ने समाज की एकता पर बल दिया.

पिंकू सिंह बनें संगठन के नये जिलाध्यक्ष

सर्वसम्मति से सिनुआरा निवासी प्रवीण कुमार सिंह उर्फ पिंकू सिंह को संगठन का जिलाध्यक्ष चुना गया. पिंकू सिंह ने कहा कि संगठन के विस्तार के लिये काम करेंगे. मौके पर बहादुरपुर उपप्रमुख मनोज कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, नंदन सिंह, जितेंद्र सिंह, चंदन सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, शरद कुमार सिंह, डॉ नितेश कमल, संजीव कुमार सिंह, संजय सिंह, डॉ कैलाश सिंह, रूपक सिंह, प्रो. रवींद्र सिंह, रामप्रवेश सिंह, कुंदन सिंह, बघेल सिंह, पूर्व प्रमुख बसंत सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, अमित सिंह, पुलिस एसोसिएशन के नेता विपुल सिंह, मुखिया नवीन सिंह, गोलू सिंह, प्रिंस सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है