Darbhanga News: राजा सल्हेस पूजा सामाजिक एकता व सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक: सरावगी

Darbhanga News:मब्बी स्थित राजा सल्हेस स्थान में मंगलवार को राजा सल्हेस महोत्सव का आयोजन किया गया.

By PRABHAT KUMAR | August 12, 2025 10:31 PM

Darbhanga News: सदर. मब्बी स्थित राजा सल्हेस स्थान में मंगलवार को राजा सल्हेस महोत्सव का आयोजन किया गया. आयोजन में दूर-दूर से भी श्रद्धालु की भीड़ जुटी. कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा. इस अवसर पर मुजफ्फरपुर से आये कलाकारों ने मृदंग की थाप पर पारंपरिक लोक नृत्य और गीत-संगीत की मनोहारी प्रस्तुति दी. लोकगाथाओं पर आधारित इन प्रस्तुतियों ने सांस्कृतिक विरासत की जीवंत झलक प्रस्तुत की. कार्यक्रम की विशेषता भगतई रही, जिसमें स्थानीय भगतों ने राजा सल्हेस की महिमा का गुणगान किया. भगतों की प्रस्तुति से वातावरण भक्तिमय हो उठा. इस अवसर पर बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह नगर विधायक संजय सरावगी भी विशेष रूप से उपस्थित हुए. पूजा समिति की ओर से मंत्री का स्वागत किया गया. उन्हें पारंपरिक पाग, चादर और तलवार भेंटकर सम्मानित किया गया. मौके पर संबोधन में मंत्री ने राजा सल्हेस की गौरवशाली परंपरा को जनमानस की आस्था से जुड़ा बताते हुए इस आयोजन को सामाजिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक बताया. आयोजन स्थल पर मेले का भी आयोजन किया गया जिसका बच्चों ने आनंद उठाया. जयकृष्ण पासवान, सियाराम पासवान, टून पासवान, लाला पासवान, संजय पासवान, अरुण पासवान, मोहन पासवान, नरेश पासवान, तपेश्वर पासवान, ललित पासवान समेत अन्य ग्रामीण प्रमुख थे. इस अवसर पर महाभोज का भी आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है