Darbhanga News: 24 घंटे के अंदर अपहृत बरामद, दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार
Darbhanga News:सोनकी पुलिस ने अपहृत किशोर ऋषि कुमार को मात्र 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया.
Darbhanga News: सदर. सोनकी पुलिस ने अपहृत किशोर ऋषि कुमार को मात्र 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही इस अपहरण कांड में संलिप्त दो बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जिस वाहन से किशोर का अपहरण किया गया था, उसे भी जब्त कर लिया है. अपहृत किशोर की पहचान सोनकी निवासी रंजन कुमार मंडल के 16 वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार के रूप में हुई है. यह घटना 14 अगस्त की अहले सुबह करीब तीन बजे घटी थी. मामले में किशोर के पिता ने थाना में आवेदन दिया था. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छानबीन शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि अपहरणकर्ताओं ने ऋषि के परिजनों से 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. पुलिस ने गुप्त सूचना व तकनीकी निगरानी के आधार पर शुक्रवार को बहादुरपुर थाना क्षेत्र के भैरोपट्टी गांव में छापेमारी की. इस दौरान अपहरण में शामिल कमरे आलम के पुत्र अबू समर व ब्रजकिशोर यादव के पुत्र गुलाब कुमार को गिरफ्तार कर लिया. किशोर को बदमाशों के कब्जे से सकुशल बरामद कर लिया गया. वहीं अपराध में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया. सोनकी थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाशों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अपहृत किशोर को चिकित्सा जांच के बाद सुरक्षित उसके अभिभावकों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
