अपनी खुशी के प्रदर्शन ने लील ली आधा दर्जन जिंदगी

विवाह सहित अन्य समारोह में एक नया चलन चल पड़ा है.

By Prabhat Khabar | April 27, 2024 12:43 AM

एमए सारिम, अलीनगर. विवाह सहित अन्य समारोह में एक नया चलन चल पड़ा है. इस तरह के मौकों पर आतिशबाजी एक फैशन जैसा बन गया है. लोग अपनी खुशी का प्रदर्शन आतिशबाजी के जरिए करने की कोशिश करते हैं. बीती रात इसी खुशी के प्रदर्शन ने प्रखंड के मोतीपुर पंचायत के अंटौर गांव में आधा दर्जन जिंदगी लील ली. आतिशबाजी से उड़ी चिंगारी से लगी आग में एक ही परिवार के छह सदस्य जिंदा जल गये. विवाह के उमंग भरे शोर व शहनाई की मीठी पर चीख-पुकार हावी हो गयी. भगदड़ मच गयी. लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. चारों तरफ आग से घिरे रामचंद्र पासवान की पुत्रवधू, बेटी व तीन नाती-नातिन के साथ इन सभी को बचाने की कोशिश में पुत्र सुनील पासवान झुलसकर मर गये. बता दें कि गुरुवार को नरेश पासवान की बेटी सोनी कुमारी की शादी में केवटी प्रखंड के छतवन से बरात आयी थी. इस दौरान बरातियों द्वारा जमकर आतिशबाजी की जा रही थी. इसी क्रम में एक चिंगारी बगल के रामचंद्र पासवान के परिसर में लगे पंडाल के साथ उनके फूस के मकान पर जा पड़ी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घर में रामचंद्र पासवान की पुत्रवधू लाली देवी अपने दो बच्चों के साथ सो रही थी. रामचंद्र की पुत्री यानी लाली की विवाहित ननद भी दो माह के दुधमुंहे सहित तीन बच्चों के साथ सोयी हुई थी. अगलगी की जानकारी मिलते ही पुत्र सुनील कुमार पासवान उन लोगों को बचाने के लिए आग की भयंकर लपटों की परवाह किये बगैर अंदर प्रवेश कर गया, लेकिन वह भी वापस नहीं लौट पाया. हालांकि सुनील के दो बच्चों को उसकी चचेरी बहन रंजन कुमारी ने हिम्मत दिखाते हुए बाहर निकाल वहां से दूर लेकर चली गयी, जिससे इन दोनों की जान बच गयी. इस दौरान पूरे जोश में आतिशबाजी कर रहे बराती भाग खड़े हुए. इस घटना ने पूरे गांव को मातम में डूबो दिया है. अधिकांश घरों में शुक्रवार को चूल्हे नहीं जले. सभी गम व दहशत में नजर आ रहे हैं. कोई कुछ बोलने की स्थिति में नहीं दिख रहे. इन लोगों के कान में अभी भी आतिशबाजी की वह धमक गूंज रही है, जिसने जवानी की दोपहरी देखने से पहले ही तीन मासूम के जीवन का सूर्य उदय काल में ही अस्त कर गया. वहीं दंपती के साथ मायके में रह रही विवाहिता की जिंदगी काल के गाल में समा गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version