Darbhanga News: रिश्वत लेने के वायरल वीडियो मामले में केवटी थानाध्यक्ष निलंबित
Darbhanga News:चौकीदार द्वारा दस हजार रुपये रिश्वत लेने के वीडियो वायरल वाले मामले में जांच के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने थानाध्यक्ष राहुल कुमार को निलंबित कर दिया है.
Darbhanga News: केवटी. स्थानीय थाना परिसर में चौकीदार द्वारा दस हजार रुपये रिश्वत लेने के वीडियो वायरल वाले मामले में जांच के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने थानाध्यक्ष राहुल कुमार को निलंबित कर दिया है. वहीं चौकीदार राहुल राजा पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है. इधर थानाध्यक्ष के निलंबन की जानकारी मिलते ही थाना परिसर में उदासी छा गयी. मालूम हो कि 23 अगस्त को वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने मामले की जांच एसडीपीओ सदर-टू शुभेन्द्र कुमार सुमन को अविलंब कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था. एसएसपी के निर्देश के आलोक में एसडीपीओ सुमन थाना पहुंचे. मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपी. जांच के दौरान चौकीदार राहुल राजा ने बताया कि यह वीडियो लगभग पांच माह पूर्व का है. केवटी निवासी आकाश कुमार गुप्ता अपने रिश्तेदार दरभंगा निवासी चंदन कुमार गुप्ता के साथ आए व बताया कि थानाध्यक्ष ने आपके पास भेजा है. बताया कि छतवन निवासी मो. एनायतुल्ला के पास बैट्री का 80 हजार रुपये बकाया है, जो वह नहीं दे रहा है. उसका दिया हुआ चेक भी बाउंस कर गया. इसी मामले में केस करने थाना आये तो थानाध्यक्ष बोले कि राहुल से बात कीजिए. वही आपका पैसा दिलवा देगा.
चौकीदार ने बताया कि इसपर मैं बोला कि मो. एनायतुल्ला उर्फ गुड्डू मेरे इलाके का रहने वाला है. उसे मैं पूर्व से जानता हूं. मैंने उसे फोन कर कहा कि तुमने चंदन बैट्री का बकाया 80 हजार रुपये नहीं दिया है. तुमपर केस हो रहा है. यह सुनते ही उसने बोला कि भैया केस नहीं होने दीजिए, मैं थाना आ रहा हू. उसी ने दस हजार रुपया उसे देने के लिए दिया था. जांच रिपोर्ट में चौकीदार के क्रिया-कलाप संदेहपूर्ण व संदेहास्पद पाया गया. इधर थानाध्यक्ष का कार्य भी संदेहास्पद है. आवेदन को सक्षम पुलिस पदाधिकारी से जांच नहीं करा चौकीदार के हवाले कर दिया. इसमें थानाध्यक्ष की भूमिका भी संदिग्ध है.दस माह पुरानी है वीडियो
इधर सूत्रों की मानें तो वायरल वीडियो दस माह पुरानी है. दुर्गा पूजा के अष्ठमी के दिन का यह वीडियो है. इसमें एक शिक्षक को पुलिस पकड़कर थाना लायी. उसी प्रकरण में चौकीदार राहुल राजा दस हजार रुपए घूस लेते दिख रहे हैं. जांच में चौकीदार व थानाध्यक्ष ने काफी चतुराई से कहानी का स्क्रिप्ट ही बदल दिया, लेकिन बुरी तरह फंस गये और वरीय पुलिस अधीक्षक की पैनी नजर से बच नहीं सके.एक वर्ष पूर्व तत्कालीन थानाध्यक्ष भी हुए थे निलंबित
मालूम हो कि ठीक एक वर्ष पहले आज के दिन ही तत्कालीन थानाध्यक्ष रंजीत शर्मा, प्रशिक्षु सअनि विकास मंडल सहित चौकीदार निलंबित हुए थे. यह संयोग कहिए कि ठीक एक वर्ष पहले 24 अगस्त को ही सेक्टर मजिस्ट्रेट के फर्जी हस्ताक्षर पर मामला दर्ज करने के मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक ने तत्कालीन थानाध्यक्ष रंजीत शर्मा, प्रशिक्षु सअनि विकास मंडल, चौकीदार सुभाष यादव को निलंबित कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
