Darbhanga News: जेल से छूटे हुए बदमाशों पर रखे निगरानी : ग्रामीण एसपी

Darbhanga News:ग्रामीण एसपी आलोक कुमार शुक्रवार को तिलकेश्वर थाना का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 10:15 PM

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. ग्रामीण एसपी आलोक कुमार शुक्रवार को तिलकेश्वर थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आगंतुक, पासपोर्ट, आरटीआइ, लोक शिकायत पंजी, केस डायरी, वारंट, इश्तिहार व कुर्की, लूट-डकैती, हाजत, गिरफ्तारी, गिरोह और दागी पंजी का अवलोकन किया. थानाध्यक्ष अंकित चौधरी को आवश्यक निर्देश दिये. ग्रामीण एसपी ने आगामी होली पर्व को लेकर विधि-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने, एफआइआर, थाना दैनिकी व आरोप पत्र संधारित करने, सभी अनुसंधानकर्ता के लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने, सीसीटीएनएस व थाना सिरिस्ता संबंधित कार्यों को अद्यतन रखने, जेल से छूटे हुए बदमाशों पर निगरानी रखने, लंबित कांडों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने, सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्ती करने तथा निगरानी रखने, रात्रि गश्त तेज करने, शराब कारोबारी पर विशेष नजर रखने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया. इससे पहले उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. मौके पर थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है