Darbhanga News: कौशल कुमार बने दरभंगा के डीएम, राजीव रौशन बनाये गये सारण के प्रमंडलीय आयुक्त

Darbhanga News:डीएम राजीव रोशन को सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रोन्नति देते हुए सारण प्रमंडल छपरा का प्रमंडलीय आयुक्त बनाया है.

By PRABHAT KUMAR | May 31, 2025 10:32 PM

Darbhanga News: दरभंगा. डीएम राजीव रोशन को सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रोन्नति देते हुए सारण प्रमंडल छपरा का प्रमंडलीय आयुक्त बनाया है. जबकि दरभंगा के डीएम पद पर कौशल कुमार का नव पदस्थापन हुआ है. कौशल कुमार इससे पूर्व सुपौल में डीएम थे. साथ ही प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार का नव पदस्थापन पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में सचिव के पद पर हुआ है. दरभंगा के प्रमंडलीय आयुक्त के पद पर कौशल किशोर का नव पदस्थापन हुआ है. कौशल किशोर इससे पूर्व आइसीडीएस, पटना में निदेशक थे.

अपर जिला दंडाधिकारी बनाये गये बांका के एडीएम मनोज कुमार

दरभंगा. सामान्य प्रशासन विभाग ने बिहार प्रशासनिक सेवा के कई पदाधिकारियों को इधर से उधर किया है. बांका जिले के एडीएम विभागीय जांच मनोज कुमार का नव पदस्थापन दरभंगा जिले में अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी के पद पर हुआ है. वहीं मधुबनी एसडीसी मयंक सिंह का नव पदस्थापन दरभंगा जिले के बिरौल अनुमंडल के डीसीएलआर पद पर हुआ है. सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव सिद्धेश्वर चौधरी ने जारी पत्र में कहा है कि स्थानांतरित पदाधिकारी नव पदस्थापन वाले पद पर अविलंब योगदान ग्रहण करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है