Darbhanga News: कमलेश्वरी चरण सिन्हा ने समाज को दी एक नयी दिशा

Darbhanga News:पीजी हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. अजित कुमार वर्मा ने कहा कि किसी की पहचान उसकी बोली से नहीं, बल्कि कर्मठ मन से होती है.

By PRABHAT KUMAR | August 14, 2025 10:08 PM

Darbhanga News: दरभंगा. स्वतंत्रता सेनानी सह सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश्वरी चरण सिन्हा की 134वीं जयंती पर “कमलेश्वरी चरण सिन्हा- एक गुमनाम सामाजिक कार्यकर्ता और स्वतंत्रता सेनानी” पुस्तक का लोकार्पण सह विचार गोष्ठी का आयोजन सीएम कॉलेज में किया गया. शुभारंभ उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि से हुआ. पीजी हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. अजित कुमार वर्मा ने कहा कि किसी की पहचान उसकी बोली से नहीं, बल्कि कर्मठ मन से होती है. कहा कि कमलेश्वरी चरण सिन्हा के कर्मठ मन ने समाज को एक नई दिशा दी.

स्वतंत्रता आंदोलन में रही है कमलेश्वरी बाबू की अहम भूमिका- प्रो. मुश्ताक

सीएम कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद ने अध्यक्षता करते हुये कहा कि आजादी की लड़ाई में स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान अविस्मरणीय है. आज जब लोकल फॉर वोकल का दौर है, तब इन महान विभूतियों को याद करना और भी जरूरी है. कहा कि दरभंगा में आजादी आंदोलन के दौरान सीमांत गांधी के कार्यक्रम के आयोजन में कमलेश्वरी बाबू की अहम भूमिका थी. डॉ धर्मेंद्र कुमर ने कहा कि नेशनल स्कूल की स्थापना में उनकी निर्णायक भूमिका थी, जो उस समय स्वतंत्रता सेनानियों का तीर्थस्थल माना जाता था.

पुस्तक के संपादक- लेखक सुशांत कुमार ने कहा कि शोध यात्रा के दौरान उन्हें कमलेश्वरी बाबू के अद्वितीय व्यक्तित्व को नजदीक से जानने का अवसर मिला, जिसे इस किताब में जगह दिया गया है. अरुण कुमार ने भी विचार रखा. अतिथियों का स्वागत हिंदी समाहार मंच के अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौधरी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अमरेश्वरी चरण सिन्हा ने कहा कि कमलेश्वरी बाबू ने अपने कार्य से लोगों में जनजागरण पैदा किया, जिसे सबको जीवन में उतारना चाहिए. संचालन अमिताभ कुमार सिन्हा कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है