करमगंज में नगर निगम ने जिस अवैध मकान को तोड़ा, उसकी करायी जा रही मरम्मत

जिला स्कूल से सटे पश्चिम करमगंज में नगर निगम ने जिस अवैध मकान को तोड़ा था, उसकी अतिक्रमणकारी मरम्मत करा रहा है.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 11:21 PM

दरभंगा. जिला स्कूल से सटे पश्चिम करमगंज में नगर निगम ने जिस अवैध मकान को तोड़ा था, उसकी अतिक्रमणकारी मरम्मत करा रहा है. तोड़े जाने के क्रम में छत को छोड़ दिया गया था. अब अतिक्रमणकारी ने छत के नीचे दीवार देना प्रारंभ कर दिया है. वहीं लहेरियासराय गुदरी बाजार में नाला पर अवैध निर्माण किया जा रहा है. नगर में अवैध कब्जा को लेकर अतिक्रमणकारियों का हौसला बुलंद है. सरकारी जमीन को कब्जा में लेकर अतिक्रमणकारी बेखौफ निर्माण कर रहे हैं. मामला सज्ञान में आने के बाद कार्रवाई अगर हुई तो, कुछ दिन आराम करने के बाद अतिक्रमणकारी फिर से नवनिर्माण में जुट जाते हैं. शहर के विभिन्न इलाकों इस तरह के मामले आम हैं. वार्ड 37 के करमगंज मोहल्ला स्थित नर्सरी के सामने अमानुल्लाह उर्फ मीरा द्वारा उत्तर दिशा में चार व दक्षिण दिशा में छह फूट चौड़ा 79 फूट लंबे सरकारी भूखंड को कब्जा कर चार दुकान बना लिया था. चार निर्माणाधीन था. नोटिस थमाने व अवैध कब्जाधारी द्वारा स्वयं हटा लेने के दिये मियाद के बाद भी कुछ होते नहीं देख निगम ने चार मार्च को कार्रवाई की थी. जेसीबी से मकान को जहां-तहां तोड़ दिया गया था. उस जगह पर अतिक्रमणकारी ने फिर से निर्माण शुरु कर दिया है. लहेरियासराय गुदरी मार्केट में मो. अजमल द्वारा नाला की जमीन पर स्थायी निर्माण किया गया. मामला सज्ञान में आते ही धावादल टीम स्थल पर पहुंची तथा तत्काल रोक लगाते हुए काम नहीं करने की चेतावनी दी है. अजमल ने टीम को केवाला के साथ बहादुरपुर अंचल से कटा रसीद भी दिखाया. गलत रसीद को निरस्त करने के लिए निगम ने अंचल को पत्र भेजने की बात कही. धावादल प्रभारी राजा राम ने बताया कि करमगंज में भवन तोड़े जाने के बाद फिर से काम शुरू करने की 15 दिन पूर्व सूचना मिली थी. धावादल भेजकर काम बंद करा दिया गया है. गुदरी बाजार में अवैध निर्माण का मामला सज्ञान में आते ही टीम भेज कर काम रोकवा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version