Darbhanga News: महिला सशक्तिकरण और सामाजिक परिवर्तन का सशक्त प्रतीक बन चुकी जीविका

Darbhanga News:विधानसभा चुनाव में बेहतर मतदान को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने बुधवार को दरभंगा प्रेक्षागृह में उन्मुखीकरण कार्यक्रम में भाग लिया.

By PRABHAT KUMAR | October 29, 2025 10:01 PM

Darbhanga News: दरभंगा. विधानसभा चुनाव में बेहतर मतदान को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने बुधवार को दरभंगा प्रेक्षागृह में उन्मुखीकरण कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम में हनुमाननगर एवं बहादुरपुर प्रखंड की सैकड़ों जीविका दीदियां शामिल थी. डीएम ने कहा कि जीविका अब केवल एक संस्था नहीं, बल्कि यह महिला सशक्तिकरण और सामाजिक परिवर्तन का सशक्त प्रतीक बन चुकी है. यह बिहार में गरीबी उन्मूलन और आत्मनिर्भरता का एक प्रभावी माध्यम है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिले की सभी जीविका दीदियां निरंतर विविध गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान को सशक्त बना रही हैं.

डोर-टू-डोर जाकर लोगों को मतदान के लिए करें प्रेरित

डीएम ने कहा कि जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में 06 नवंबर को मतदान है. असली परीक्षा मतदान के दिन की है. उस दिन विशेष रूप से सजग और सक्रिय रहने की आवश्यकता है. ग्राम संगठनों द्वारा तैयार लाइन लिस्टिंग का उपयोग करते हुए घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया. कहा कि जिन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर पूर्व में कम मतदान प्रतिशत दर्ज हुआ है, वहां सघन जागरूकता अभियान चलाया जाए. डोर-टू-डोर जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें. जीविका दीदियों से कहा कि छठ पर्व पर घर लौटे प्रवासी मतदाताओं के साथ-साथ उन लोगों से भी विशेष आग्रह करें, जो यहां रहकर भी मतदान नहीं करते, ताकि जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके.

मतदाता जागरूकता की सबसे मजबूत कड़ी बनकर उभरी है जीविका दीदी- डॉ ऋचा

डीपीएम डॉ ऋचा गार्गी ने कहा कि संवैधानिक अधिकार को अपने कर्तव्य में बदलने का समय आ गया है. मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि यह एक राष्ट्रीय दायित्व है. इसके माध्यम से हम अपने देश और समाज की दिशा तय करते हैं. कहा कि जीविका आज मतदाता जागरूकता की सबसे मजबूत कड़ी बनकर उभरी है. जीविका दीदियां घर-घर जाकर लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक कर रही हैं. युवाओं और पहली बार मतदान करने वालों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी के लिए प्रेरित कर रही हैं. कार्यक्रम में प्रबंधक राजा सागर, विषयगत प्रबंधक तथा दोनों प्रखंडों के बीपीएम सुकेश कुमार मिश्रा, निशांत कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है