Darbhanga News: वैध मतदाताओं का नाम जुड़वाने का काम करेंगे जदयू कार्यकर्ता
Darbhanga News:जदयू की बहादुरपुर विधानसभा स्तरीय बैठक हरिशंकर पासवान की अध्यक्षता में हुई.
Darbhanga News: दरभंगा. जदयू की बहादुरपुर विधानसभा स्तरीय बैठक हरिशंकर पासवान की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार व केंद्र द्वारा गत 20 वर्षो में विकासात्मक व कल्याणकारी काफी कार्य किया गया है. कहा कि मतदाता पुनरीक्षण के दौरान ऐसा पाया गया है कि बहुत सारे लोगों का नाम विलुप्त हो गया है. कार्यकर्ताओं से युद्ध स्तर पर वैध मतदाताओं का नाम जुड़वाने को कहा. संगठन प्रभारी केदारनाथ भंडारी ने कहा कि सभी साथियों को कटे नाम वाले लोगों को मतदाता सूची में शामिल करने में लग जाना चाहिए. मौके पर विपुल कुमार राय, राम नरेश भगत, विपिन साह, सुनील भारती, नागेंद्र पासवान, कन्हैया साह, राम नरेश यादव, गणेश मिश्र, शशिकांत साह, अंजुला शर्मा, विनोद आनंद झा, किरण देवी, रामबाबू यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
