Darbhanga News: मतदाता पुनरीक्षण को सफल बनाने में युद्ध स्तर पर कार्य करें जदयू कार्यकर्ता

Darbhanga News:जदयू जिला कार्यकारिणी की बैठक पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल की अध्यक्षता में हुई.

By PRABHAT KUMAR | August 12, 2025 10:17 PM

Darbhanga News: दरभंगा. जदयू जिला कार्यकारिणी की बैठक पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला के नव मनोनीत 115 पदाधिकारियों एवं सदस्यों को मनोनयन पत्र दिया गया. जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल ने कहा कि प्राथमिकता के तौर पर बीएलए 2 एवं मतदाता पुनरीक्षण के कार्य को सफल रूप देना है. जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर के पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं मतदाता पुनरीक्षण के कार्यो को युद्ध स्तर पर करें. एक अगस्त को प्रकाशित होने वाली मतदाता सूची का सत्यापन बारीकी से करेंगे. यह सुनिश्चित करें कि सूची में किसी भी योग्य मतदाता का नाम छूटे नहीं और फर्जी नाम जुटे नहीं. मौके पर जिला संगठन प्रभारी केदार नाथ भंडारी, राजकुमार झा, शंभू नाथ झा, गंगा प्रसाद सिंह, शिवनंदन सिंह, मदन प्रसाद राय, अली हसन अंसारी, नागेंद्र पासवान, ललिता झा, अंजुला शर्मा, प्रवक्ता रवींद्र यादव, सुनील ठाकुर, राम बहादुर सिंह, महासचिव खुशबू सिंह, एजाज अख्तर रूमी, अतर इमाम बेग आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है