Darbhanga News: बुडको के बेतरतीब नाला निर्माण से पैदल गुजरना भी सुरक्षित नहीं
Darbhanga News:बुडको ने शहर में नाला निर्माण के नाम पर पूरे शहर को बर्बाद करके छोड़ दिया है.
Darbhanga News: दरभंगा. यहां खुदा है, वहां खुदा है, जहां नहीं खुदा है, वहां कल खुद जायेगा, सोशल मीडिया पर एक समय वायरल यह व्यंग्य इन दिनों दरभंगा शहर में बुडको की कार्य संस्कृति पर पूरी तरह सटीक बैठ रहा है. बुडको ने शहर में नाला निर्माण के नाम पर पूरे शहर को बर्बाद करके छोड़ दिया है. प्राय: कहीं भी नाला का पूरा निर्माण कार्य नहीं किया है. जहां-तहां नाला निर्माण आरंभ कर उसे बीच में ही छोड़ निर्माण कंपनी खिसक जाती है. इससे आनेवाले समय में जलजमाव से निजात मिलेगी या नहीं यह तो वक्त के गर्भ में है, लेकिन वर्त्तमान तो पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.
उल्लेखनीय है, अधूरे सड़क और नाला निर्माण कर बुडको ने शहर की सूरत बिगाड़ कर छोड़ दिया है. इसका खामियाजा शहरवासी भुगत रहे हैं. खंड-खंड में नाला और सड़क का अधूरा निर्माण कर लोगों के लिए हादसे का मानो जुगाड़ कर रहा है. न तो कोई रोकने वाला है और न ही कोई टोकने वाला ही दिख रहा है. अधूरे निर्माण के कारण शहर का प्राय: प्रत्येक मोड़ की स्थिति खतरनाक हो गई है. जलजमाव की समस्या और बढ़ गयी है. कई जगह तो लोगों के घर के आगे ऐसी स्थिति कर छोड़ दिया है कि घर से निकलना मुश्किल हो गया है.मनमानी पर नकेल कसने वाला कोई नहीं
बुडको की मनमानी पर नकेल कसने के प्रति निगम प्रशासन हो या संबंधित विभाग, कार्रवाई करने से परहेज कर रहा है. लक्ष्मीसागर, सीएम साइंस कॉलेज, हसनचक, खानका चौक, अललपट्टी, एफसीआइ गोदाम रोड, भगत सिंह चौक रोड, सर्वे कार्यालय रोड, केएस कॉलेज रोड, दिग्घी पश्चिम, जीएन गंज, गायत्री मंदिर, उर्दू भीगो रोड, लॉ कॉलेज रुट, हराही तालाब के पश्चिमी घाट की सड़कें व नाले आदि इसमें शामिल हैं. बेला मोड़ के समीप करीब चार महीने से आरओबी निर्माण के लिए बीच सड़क पर रॉड लगा काम बंद कर दिया गया है. इससे न केवल नित्य जाम लगा रहता है, बल्कि बड़े हादसे का भी खतरा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
