Darbhanga News: मनोर भौराम पंचायत में मनरेगा घोटाले के आरोप की जांच

Darbhanga News: बुधवार को मनरेगा लोकपाल अमरेंद्र कुमार ठाकुर ने योजनाओं की पड़ताल की.

By PRABHAT KUMAR | December 10, 2025 10:03 PM

Darbhanga News: बिरौल. मनोर भौराम पंचायत में मनरेगा योजना में हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच के लिए चार महीने पहले दिए गए आवेदन पर बुधवार को मनरेगा लोकपाल अमरेंद्र कुमार ठाकुर ने योजनाओं की पड़ताल की. जांच के दौरान लोकपाल ने उन सभी कार्यस्थलों का भौतिक सत्यापन किया, जहां भ्रष्टाचार की आशंका जतायी गयी थी. निरीक्षण के उपरांत उन्होंने बताया कि नहर उड़ाही, हीचिंग कार्य और बांध सुरक्षा जैसी योजनाओं में गंभीर अनियमितताएं पाई गयी हैं. लोकपाल ने कहा कि जांच रिपोर्ट शीघ्र तैयार कर आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग एवं आवेदक को भेज दी जाएगी. जांच के दौरान यह सामने आया कि कमला नदी से जुड़ी नहर उड़ाही कार्य में समिति और पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा स्थल बदलकर एक ही योजना को कई बार दिखाया गया, जिससे सरकारी राशि की हेराफेरी की आशंका को बल मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है