Darbhanga News: एजुकेशन विषय के छात्रों का साक्षात्कार 11 से

Darbhanga News:लनामिवि ने पीएचडी एडमिशन टेस्ट-2023 पास एजुकेशन विषय के छात्रों के साक्षात्कार की तिथि आखिरकार गुरुवार को जारी कर दी.

By PRABHAT KUMAR | August 7, 2025 5:06 PM

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि ने पीएचडी एडमिशन टेस्ट-2023 पास एजुकेशन विषय के छात्रों के साक्षात्कार की तिथि आखिरकार गुरुवार को जारी कर दी. जारी सूचना के अनुसार साक्षात्कार 11 से 14 अगस्त तक होगा. प्रतिदिन औसतन 40 छात्रों को क्रमवार साक्षात्कार के लिये बुलाया जाएगा. साक्षात्कार का आयोजन लनामिवि मुख्यालय के गांधी सदन में होगा. इसकी सूचना पीएटी पास छात्र- छात्राओं के साथ-साथ एजुकेशन विषय के विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष को भी भेज दी गई है. बता दें कि पीएचडी पाठ्यक्रम में 40 सीट पर नामांकन के लिये 150 छात्र- छात्राओं का चयन साक्षात्कार के लिये किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है