Darbhanga: अंतर महाविद्यालय कराटे, बॉक्सिंग, तायक्वांडो एवं वुशु प्रतियोगिता शुरू
लनामिवि में स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद की ओर से अंतर महाविद्यालय कराटे, बॉक्सिंग, तायक्वांडो, वुशु (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता गुरुवार को प्रारंभ हुई.
दरभंगा. लनामिवि में स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद की ओर से अंतर महाविद्यालय कराटे, बॉक्सिंग, तायक्वांडो, वुशु (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता गुरुवार को प्रारंभ हुई. प्रतियोगिता 20 सितम्बर तक जारी रहेगी. क्रीड़ा परिषद् की अध्यक्ष डॉ प्रियंका राय के अनुसार कराटे पुरुष वर्ग में 17, महिला वर्ग में 15, बॉक्सिंग पुरुष वर्ग में 12, महिला वर्ग में 12, तायक्वांडो पुरुष वर्ग में 12, महिला वर्ग में 17 तथा वुशु पुरुष वर्ग में 12, महिला वर्ग से 16 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं. बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन विश्वविद्यालय टीम के लिये होगा. चयनित टीम अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी. बतायी कि विजेता खिलाड़ियों को कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी 20 सितम्बर को सम्मानित करेंगे. चयन समिति में जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव संजय सहनी, बेगूसराय के अमित कुमार, एसएम जहीर आलम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, बहेड़ा के सुनील कुमार चौधरी, केएसडीएसयू, दरभंगा के पवन कुमार सहनी, बिहार कराटे संघ पटना के मुकेश कुमार मिश्रा, केएस कॉलेज, दरभंगा के फुलेश्वर मंडल, पूर्व खिलाड़ी दिलीप कुमार शामिल हैं. प्रतियोगिता में प्रदीप कुमार, संतोष कुमार एवं अजीत कुमार योगदान दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
