Darbhanga News: राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए बच्चों को चिह्नित कर नामांकन कराने का निर्देश

Darbhanga News:पुरस्कार प्राप्त करने के लिए नामांकन,अनुशंसा की प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल http://awards.gov.in पर उपलब्ध है.

By PRABHAT KUMAR | August 8, 2025 7:24 PM

Darbhanga News: दरभंगा. भारत सरकार के महिला व बाल विकास मंत्रालय द्वारा 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को बहादुरी, समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण, खेल, कला-संस्कृति, विज्ञान तथा तकनीकी के क्षेत्र में असाधारण उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. पुरस्कार प्राप्त करने के लिए नामांकन,अनुशंसा की प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल http://awards.gov.in पर उपलब्ध है. एसडीसी सह बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक प्रियंका कुमारी ने बताया कि नामांकन की अंतिम तिथि 15 अगस्त है. इस पुरस्कार के लिये राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाले असाधारण, उत्कृष्ट बच्चों विशेषकर बालिकाओं, कमजोर वर्ग, एससी-एसटी समुदाय व दिव्यांग बच्चों का निर्धारित तिथि तक नामांकन, अनुशंसा किया जाना है. उन्होंने जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों व प्रशिक्षण संस्थानों से ऐसे उत्कृष्ट-असाधारण कार्य करने वाले 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को चिन्हित कर निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन नामांकन कराने काे कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है