Darbhanga News: जमालपुर थाना के दारोगा अजीत कुमार को एसएसपी ने किया निलंबित
Darbhanga News:जमालपुर थाना में पदस्थापित पुअनि अजीत कुमार को एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने निलंबित कर दिया है.
Darbhanga News: दरभंगा. जमालपुर थाना में पदस्थापित पुअनि अजीत कुमार को एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने निलंबित कर दिया है. उनपर वादी से 15 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है. एसएसपी ने बताया कि कि पुअनि अजीत कुमार पर नाजीर आलम की ओर से 15 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया गया था. पुलिस कप्तान के पास निलंबित पुअनि के रिश्वत मांगने का एक वीडियो क्लिप प्रस्तुत किया गया था. इसकी जांच की गयी. एसएसपी ने बताया कि जमालपुर थानाध्यक्ष की ओर से भी बताया गया कि पुअनि अजीत कुमार कांडों के अनुसंधान में मनमानी करते हैं और रिश्वत की मांग करते हैं.
जिला पुलिस के विशेष अभियान में 23 गिरफ्तार
दरभंगा. एसएसपी के निर्देश पर रविवार की सुबह पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया गया. अभियान के तहत 317 वाहनों से पांच लाख पांच सौ रुपये का फाइन काटा गया. वहीं 23 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही 23.10 लीटर सोफिया व पांच लीटर देसी शराब बरामद की गयी. एसएसपी ने बताया कि सदर अनुमंडल में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. 23.10 लीटर सोफिया शराब बरामद की गयी. 195 वाहनों से तीन लाख 17 हजार रुपये का जुर्माना किया गया. वहीं कमतौल अनुमंडल अंतर्गत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. 50 वाहन से 51 हजार फाइन किया गया. बेनीपुर अनुमंडल अंतर्गत आठ अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गई. 48 वाहनों से एक लाख 10 हजार फाइन किया गया. बिरौल अनुमंडल में सात अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया. पांच लीटर देशी शराब बरामद की गयी. 24 वाहनों से 22 हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
