Darbhanga: ससुराल जा रही नवविवाहिता के अपहरण मामले में परिजनों से की पूछताछ

अपहृता के भाई पप्पू राम, मां जानकी देवी तथा पिता से इस बाबत जानकारी ली.

By RANJEET THAKUR | April 28, 2025 10:33 PM

तारडीह. मधुबनी जिला के लखनौर थाना क्षेत्र की सीमा पर शनिवार की देर शाम मधुबनी जिला के गंगापुर गांव से नव विवाहिता का हथियार के बल जबरन बोलेरो से उतारकर आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों द्वारा अपहरण कर लिये जाने के मामले की जांच के लिए सोमवार को एसडीपीओ आशुतोष कुमार पहुंचे. अपहृता के भाई पप्पू राम, मां जानकी देवी तथा पिता से इस बाबत जानकारी ली. एसडीपीओ ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. सबसे पहले लड़की की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है. वैसे कई बिंदुओं को खंगाला जा रहा है. मालूम हो कि लखनौर थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी माला की शादी 25 अप्रैल को घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पाली निवासी संजय राम से हुई थी. शादी के दूसरे दिन 26 अप्रैल को वह पति समेत ससुराल के अन्य रिश्तेदारों के साथ रविवार की देर ससुराल के लिए विदा हुई. इसी दौरान लखनौर व सकतपुर थाना क्षेत्र की सीमा सुतहरिया के निकट अज्ञात नकाबपोश युवकों ने बोलेरो रोककर हथियार के बल पर जबरन नवविवाहिता को उतार बाइक पर बैठाकर पूरब की ओर भाग गये. इस संबंध में सकतपुर थाना में नवविवाहिता की मां ने आवेदन दिया. इधर जानकारी मिलते ही सकतपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. छानबीन की. परिजनों से पूछताछ की. इधर इस मामले को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चा हो रही है. नव विवाहिता के पिता यदुनंदन राम ने बताया कि उन्हें कुछ पता नहीं. कर्ज लेकर बेटी की शादी की. अगर पहले से कुछ पता रहता तो इतना खर्च कर शादी नहीं करते. मां ने बेटी की बरामदगी की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है