Darbhanga News: छात्र- शिक्षक अनुपात में विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों एवं रिक्ति की मांगी गयी जानकारी

Darbhanga News:डीइओ केएन सदा ने सभी बीइओ से छात्र- शिक्षक अनुपात में विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के रिक्त पदों की सूचना तीन दिनों के उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है.

By PRABHAT KUMAR | August 13, 2025 6:53 PM

Darbhanga News: दरभंगा. डीइओ केएन सदा ने सभी बीइओ से छात्र- शिक्षक अनुपात में विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के रिक्त पदों की सूचना तीन दिनों के उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है. विभागीय निर्देश के आलोक में उन्होंने प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए अलग-अलग प्रपत्र उपलब्ध कराते हुए समय सीमा के अंदर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है. सभी विद्यालयों से यू डाइस कोड एवं विद्यालय के नाम के साथ-साथ नामांकित छात्र- छात्राओं की संख्या भी मांगी है. प्राथमिक विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या के साथ वर्ग एक से पांच तक में कार्यरत सामान्य एवं उर्दू शिक्षक तथा इनके रिक्त पदों की जानकारी मांगी गई है. इसी प्रकार मध्य विद्यालयों के लिए वर्ग एक से पांच तक कार्यरत एवं आवश्यक शिक्षकों के अलावा कक्षा छह से आठ तक के लिए गणित विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत एवं उर्दू विषय में कार्यरत एवं रिक्त पदों की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है. जारी आदेश में नवमी से दसवीं तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की संख्या के साथ 16 विषयों में कार्यरत शिक्षक एवं रिक्त पद की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है. इसमें सामाजिक विज्ञान, गणित, विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू , बंगला, मैथिली, फारसी, अरबी, विशेष शिक्षक, संगीत, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षक विषय में पदस्थापित एवं आवश्यक शिक्षकों की जानकारी की मांग की गई है. इसी प्रकार उच्च माध्यमिक के लिए ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षा में अध्ययन छात्र-छात्राओं के अलावा विभिन्न 30 विषयों में कार्यरत एवं रिक्त पदों की जानकारी मांगी गई है. बताते चलें कि हाल ही में विभाग में शिक्षकों की कमी को दूर करने के उद्देश्य से प्रतिनियुक्ति के आधार पर छात्र- शिक्षक अनुपात में रेशनलाइजेशन का आदेश जारी किया है. इसके लिए जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय कमेटी निर्णय लेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है