Darbhanga News: घंटों आसमान में चक्कर लगाती रही इंडिगो की फ्लाइट, लैंडिंग की अनुमति नहीं मिलने पर वाराणसी डायवर्ट
Darbhanga News:हैदराबाद से दरभंगा आ रही इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट को रनवे पर जगह नहीं मिलने के कारण रविवार को कई घंटे तक आसमान में चक्कर लगाना पड़ा.
Darbhanga News: दरभंगा. हैदराबाद से दरभंगा आ रही इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट को रनवे पर जगह नहीं मिलने के कारण रविवार को कई घंटे तक आसमान में चक्कर लगाना पड़ा. लगातार लैंडिंग की अनुमति का इंतजार कर रहे पायलट को अंततः विमान को वाराणसी एयरपोर्ट की ओर डाइवर्ट करना पड़ा. विमान में सवार यात्रियों ने एयरपोर्ट प्रबंधन और विमानन कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार विमान निर्धारित समय पर हैदराबाद से रवाना हुआ था और तय शेड्यूल के अनुसार दरभंगा में लैंडिंग होनी थी, लेकिन रनवे पर पहले से मौजूद दूसरे विमानों और सीमित जगह के कारण विमान को अनुमति नहीं दी जा सकी. विमान आधा घंटा से अधिक समय तक यहां आसमान में चक्कर लगाता रहा. रनवे की स्थिति सामान्य नहीं होने से लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली. ईंधन की स्थिति और सुरक्षा को देखते हुए अंततः पायलट ने वाराणसी की ओर रुख किया और सुरक्षित लैंडिंग करायी.
वर्षों से सुविधाओं का अभाव झेल रहे यात्री
यात्रियों ने बताया कि विमान में बैठे सभी लोग चिंतित हो गए थे. कई लोगों को चक्कर और बेचैनी महसूस होने लगी थी. यात्रियों का यह भी कहना था कि दरभंगा एयरपोर्ट पर कई वर्षो से सुविधाओं का अभाव बना हुआ है, जिससे आए दिन यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इधर एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि दरभंगा एयरपोर्ट पर रनवे की लंबाई और चौड़ाई सीमित है. एक समय में दो विमान को ही लैंडिंग या टेकऑफ की अनुमति दी जा सकती है. इस कारण अक्सर ऐसी स्थिति बन जाती है, जब विमानों को हवा में इंतजार करना पड़ता है या किसी अन्य एयरपोर्ट पर डाइवर्ट कर देना पड़ता है.अधर में लटका है एयरपोर्ट का विस्तार
दरभंगा से घरेलू उड़ान सेवा की शुरुआत आठ नवंबर 2020 को हुई थी. पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी यहां विमान ठहराव, पार्किंग और टेक्निकल मेंटेनेंस की मुकम्मल व्यवस्था नहीं हो पाई है. एयरपोर्ट का विस्तार और अधोसंरचना का विकास अभी तक अधर में लटका हुआ है. इससे न केवल यात्रियों को बल्कि एयरलाइंस कंपनियों को भी संचालन में कठिनाई हो रही है.विमानों का टाइम टेबल बिगड़ा
रविवार को अकासा एयरलाइन की फ्लाइट से चिड़िया के टक्कर की घटना के कारण अन्य विमानों का भी टाइम टेबल प्रभावित हो गया. कई फ्लाइट के परिचालन में देरी हुई, लिहाजा यात्रियों को लंबे समय तक एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा. स्थानीय लोगों का कहना है कि सुविधाओं की कमी के कारण यहां की स्थिति छोटे एयरस्ट्रिप जैसी है. यात्रियों ने मांग की है कि सरकार दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार और आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था शीघ्र करे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
