Darbhanga News: हैदराबाद से दरभंगा आ रही इंडिगो की फ्लाइट वाराणसी डाइवर्ट

Darbhanga News:सोमवार को हैदराबाद से दरभंगा आ रही इंडिगो की फ्लाइट को वाराणसी डाइवर्ट हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | September 15, 2025 10:53 PM

Darbhanga News: दरभंगा. सोमवार को हैदराबाद से दरभंगा आ रही इंडिगो की फ्लाइट को वाराणसी डाइवर्ट हो गयी. जानकारी के अनुसार दरभंगा एयरपोर्ट पर उस समय पार्किंग की जगह खाली नहीं थी. इस कारण विमान को लैंड कराने की अनुमति नहीं मिली. नतीजतन, फ्लाइट को अस्थायी रूप से वाराणसी एयरपोर्ट भेजा गया. वाराणसी में विमान में ईंधन भरा गया. इसके बाद जैसे ही दरभंगा एयरपोर्ट पर जगह उपलब्ध हुई, विमान वाराणसी से आकर यहां लैंड की. फ्लाइट को पुनः हैदराबाद के लिए रवाना कर दिया गया.

मुंबई में बारिश से बिगड़ा टाइम-टेबल

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक मुंबई में हुई भारी बारिश की वजह से कई विमानों का समय बिगड़ गया था. इसके कारण दरभंगा में भी एयर ट्रैफिक प्रभावित हुआ और यह स्थिति उत्पन्न हुई. उस समय एप्रन में दो जहाज होने के कारण तीसरे को जगह नहीं दी जा सकी. इस स्थिति के कारण यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. उड़ान में देरी और डाइवर्जन से लोग असमंजस की स्थिति में रहे. विदित हो एप्रन में केवल दो जहाज के पार्किंग की व्यवस्था है. यात्रियों ने बताया कि उन्हें पहले वाराणसी भेजा गया. वहां ईंधन भरने में वक्त लगा, जिससे यात्रा का समय और बढ़ गया.

दरभंगा से 14 विमानों की हुई आवाजाही

दरभंगा एयरपोर्ट से आज चार महानगर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद के लिए कुल 14 प्लेन उड़े. लंबे अर्से से बंगलुरु के लिए विमान सर्विस ठप रहने से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है