Darbhanga News: तेजी से विकसित हो रहा भारत का अंतरिक्ष तकनीक

Darbhanga News:कार्यक्रम में प्रो. प्रेम कांत झा ने कहा कि भारत का अंतरिक्ष तकनीक तेजी से विकसित हो रहा है.

By PRABHAT KUMAR | August 23, 2025 10:20 PM

Darbhanga News: दरभंगा. राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर शनिवार को सीएम साइंस कॉलेज में रसायन शास्त्र विभाग की ओर से ऑनलाइन मोड में प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार मिश्र की अध्यक्षता में हुये कार्यक्रम में प्रो. प्रेम कांत झा ने कहा कि भारत का अंतरिक्ष तकनीक तेजी से विकसित हो रहा है. निकट भविष्य में ही गगनयान एवं स्पेस स्टेशन जैसे मिशन को पूरा करने में यह सक्षम दिखता है. विभागाध्यक्ष डॉ विश्व दीपक त्रिपाठी ने कहा कि चंद्रयान के सफल प्रक्षेपण को यादगार बनाए रखने के उद्देश्य से राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाने की परंपरा शुरू हुई है.

अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की प्रगति असाधारण- प्रधानाचार्य

प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार मिश्र ने अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की प्रगति को असाधारण बताया. कहा कि यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि सीमित संसाधनों के बल पर भारत ने मंगल मिशन सहित सौ से अधिक अंतरिक्ष यानों के सफल प्रक्षेपण के साथ इस क्षेत्र में अनेक प्रभावशाली उपलब्धियां हासिल की है. संचालन डॉ निधि झा ने की. कार्यक्रम में अजमत मंसूरी, अमन कुमार, कृष गुप्ता, अभिलाषा, कुमारी अनामिका, शिवम कुमार, अंकित श्रीवास्तव, निकील कुमार, अंजली कुमारी, निकिता, अभिमन्यु कुमार, दीप्ति कुमारी आदि ने भी विचार रखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है