एनडीए सरकार ने जाति आधारित जनगणना का लिया ऐतिहासिक फैसला

केन्द्र की एनडीए सरकार ने जाति आधारित जनगणना का ऐतिहासिक फैसला लिया है.

By RANJEET THAKUR | May 2, 2025 10:57 PM

दरभंगा. केन्द्र की एनडीए सरकार ने जाति आधारित जनगणना का ऐतिहासिक फैसला लिया है. सम्पूर्ण देश इस निर्णय का स्वागत कर रहा है. प्रदेश के निर्देश पर जिला एनडीए ने प्रेस वार्ता परिसदन में आयोजित की. वक्ता के तौर पर जदयू महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष भारती मेहता ने कहा कि केन्द्र सरकार का जाति आधारित जनगणना का निर्णय स्वागत योग्य है. इससे वंचित तबकों के कल्याण एवं उत्थान के लिए और अधिक कारगर योजनायें बनाने में मदद मिलेगी. समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचेगा. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तत्परता से काम कर रहे हैं. जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार ने जो लाया है, उसे देश ने अपनाया है. मुखयमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार एक माॅडल राज्य बन चुका है. मौके पर जिला संगठन प्रभारी केदार नाथ भंडारी, कन्हैया साह, लक्ष्मी पासवान, प्रदीप महतो, ललिता झा, निशा भारती, राम शंकर सिंह, शशि साह, विनय पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना आदि मौजूद थे. बिहार ने हमेशा देश को राह दिखाई है– राम शंकर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है