Darbhanga News: हीटर-ब्लोअर के साथ पानी गर्म करनेवाले रॉड की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार
Darbhanga News:लगातार पछुआ हवा चलने के कारण तापमान में तेजी से गिरावट आयी है.
Darbhanga News: दरभंगा. लगातार पछुआ हवा चलने के कारण तापमान में तेजी से गिरावट आयी है. कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को दो दिनों से पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर रखा है. ठंड में वृद्धि होते ही गर्म कपड़ों के साथ इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ अचानक बढ़ गयी है. लोग ठंड से राहत पाने के लिए हीटर, गीजर आदि खरीदने पहुंच रहे हैं. खाजासराय रोड स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान के संचालक शशांक राजा चौधरी, सैदनगर के नंदलाल, मौलागंज के नेक मोहम्मद आदि ने बताया कि पानी गर्म करने वाले रॉड से लेकर गीजर, ब्लोअर व हीटर की मांग अधिक है. आठ-दस दिन इसी तरह कनकनी वाली ठंड रही तो सारा स्टॉक समाप्त हो जाएगा. इस बार अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियों में दो से पांच प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
बीपी-शूगर के दवाओं की बिक्री बढ़ी
वहीं जेनरल स्टोर, मेडिसिन व सर्जिकल स्टोर से जुड़े दुकानदार रामू खट्टीक, बैजनाथ महतो, विकास कुमार, अजय गुप्ता आदि का कहना है कि ठंड के कारण बीपी, सूगर, हृदय रोग से संबंधित दवाओं की बिक्री में वृद्धि हुई है. जल जाने, कै-दस्त होने से संबंधित दवाओं की बिक्री भी बढ़ी है. अन्य दवाओं की बिक्री में कमी आ गयी है.
बच्चों व महिलाओं के गर्म कपड़ों का स्टॉक खत्म
गर्म कपड़ा दुकानदार सलमान, भोला, जितेंद्र, शबनम, मनीष आदि का कहना है कि अचानक बढ़ी भीषण ठंड से गर्म कपड़ों की दुकानों पर सभी स्तर के लोगों की भीड़ उमड़ रही है. ठंड इस कदर बढ़ गयी है कि दुकानों पर बच्चों के लिए गर्म कपड़ों की किल्लत हो गयी है. पूर्व से स्टॉक में रखे महिलाओं के लिए गर्म कपड़े भी दो ही दिन में ही समाप्त हो गये.
दिनभर दुकान में बैठे रहे अन्य सामानों के कारोबारी
लोहिया चौक किराना दुकानदार अरमान, लहेरियासराय टावर लटखेना दुकानदार अरमान अंसारी, बाकरगंज के हार्डवेयर, पुस्तक विक्रेता, पूजा सामग्री दुकानदार मोहन कुमार, सुनील कुमार, सोहनलाल आदि ने कहा कि ठंड से व्यवसाय पर काफी प्रभाव पड़ा है. बिक्री में कोई दम नहीं है. दिनभर दुकान में हीटर जलाकर बैठे रहना पड़ रहा है. लहेरियासराय व दरभंगा टावर, दरभंगा स्टेशन रोड, कटहलबाड़ी, कादिराबाद, आजमनगर, बाकरगंज, दोनार, सैदनगर, बेला, पंडासराय, मौलागंज, बेलवागंज, दरभंगा व लहेरियासराय गुदरी बाजार, कॉमर्शियल चौक, हसन चौक, करमगंज, नीम चौक, उर्दू बाजार, हॉस्पिटल रोड, बेंता, अललपट्टी, मिर्जापुर आदि स्थलों पर सामान्य दिनों में भीडभाड़ वाले इलाके में विभिन्न प्रकार के कारोबारी ग्राहक का इंतजार करते दिखे.
अलाव के सहारे घर में काट रहे वक्तबता दें कि कड़ाके की ठंड से लोग सुबह-शाम घरों में खिड़की-कीबाड़ बंद कर व आग जलाकर ठंड से राहत पा रहे हैं. भींगी कपड़े सूखने का नाम ही नहीं ले रहे है. विभिन्न चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर सुबह में लोग कागज, लकड़ी, रबर, प्लास्टिक आदि के टूकड़े जलाकर हाथ सेंकते नजर आ रहे हैं. जिला प्रशासन स्तर से इस शीतलहर में समचार प्रेक्षण तक कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी थी. यहां तक कि सरकारी संस्थान परिसर में भी अलाव की कोई व्यवस्था नहीं दिखी.इलेक्ट्रॉनिक सामग्री – लीटर/वाट – कीमतरूम हिटर – 400-1200 वाट – 800-1800 रुपयेब्लोअर – 1000 – 2000 वाट – 1000-2400 रुपयेगीजर – 03 -25 लीटर – 4000 -12000 रुपयेइमर्शन रॉड – 1000 -1500 वाट – 400-700 रुपये
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
