Darbhanga: स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान आरंभ, शिविर लगा किया स्वास्थ्य परीक्षण
बीडीओ ने कहा कि महिलाओं का स्वास्थ्य सुदृढ़ होगा, तभी परिवार और समाज मजबूत बन सकेगा.
अलीनगर. सीएचसी पर स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत बीडीओ परमानंद प्रसाद व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विमलेश प्रकाश ने संयुक्त रूप से फीता काटकर की. मौके पर बीडीओ ने कहा कि महिलाओं का स्वास्थ्य सुदृढ़ होगा, तभी परिवार और समाज मजबूत बन सकेगा. सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष अभियान का उद्देश्य महिलाओं के लिए बीमारियों से बचाव एवं समय पर जांच व उपचार की सुविधा उपलब्ध कराना है. वहीं पीएचसी प्रभारी ने कहा कि 17 सितम्बर से दो अक्तूबर तक चलने वाले इस अभियान के दौरान उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मुंह व स्तन कैंसर, गर्भाशय गृवा की जांच के साथ किशोरियों व महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श दिया जाएगा. साथ ही कुपोषित व कमजोर महिलाओं की पहचान कर उन्हें विशेष चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. मौके पर स्वास्थ्यकर्मी, आशा कार्यकर्ता व स्थानीय महिलाएं उपस्थित थी. वहीं स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
