Darbhanga News: आदेश के बावजूद स्थानांतरित व प्रधान शिक्षकों काे नहीं हुआ भुगतान

Darbhanga News:अंतर जिला स्थानांतरण के बाद जिले में योगदान करनेवाले शिक्षकों एवं नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों को विगत तीन महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है.

By PRABHAT KUMAR | October 5, 2025 6:41 PM

Darbhanga News: दरभंगा. विभागीय आदेश के बावजूद अंतर जिला स्थानांतरण के बाद जिले में योगदान करनेवाले शिक्षकों एवं नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों को विगत तीन महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. इसे लेकर शिक्षकों में असंतोष है. प्रधान शिक्षक नेता डॉ बलराम राम ने शिक्षा विभाग के इस उदासीनता पर कड़ी प्रतिक्रिया आपत्ति जताते हुए कहा कि विभाग वेतन भुगतान के मामले में जिलों को कड़े निर्देश जारी करताप है, किंतु इसका असर नहीं दिखता है. स्थानांतरित एवं नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों को दुर्गा पूजा से पूर्व वेतन भुगतान का आदेश निदेशालय स्तर से जारी किया गया था, किंतु इस पर अमल नहीं किया गया. इससे शिक्षकों में आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. पर्व में भी परिवार आर्थिक संकट झेलने को मजबूर है. उन्होंने सरकार से नियमित वेतन भुगतान सहित शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं पर गंभीरता से कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है