Darbhanga News: मारपीट में आधा दर्जन जख्मी, दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी
Darbhanga News:खुर्द-मनिहास गांव में हुई मारपीट में दोनों ओर से आधा दर्जन से अधिक लोग चोटिल हो गये.
Darbhanga News: सिंहवाड़ा. खुर्द-मनिहास गांव में हुई मारपीट में दोनों ओर से आधा दर्जन से अधिक लोग चोटिल हो गये. मामले में सिंहवाड़ा थाना में दोनों ओर से एफआइआर दर्ज किया गया है. एक पक्ष के मो. तौफीक की पत्नी अंजुम आरा ने पड़ोस के ही मो. शमशेर उर्फ जुगनू की पत्नी निकहत परवीन, उनके पुत्र मो. शादाब, मो. हमजाद सहित अन्य चार को नामजद किया है. वहीं दूसरे पक्ष से मो. शमशेर की पत्नी निकहत परवीन ने मो. अतिकुर रहमान, मो. एजाज उर्फ मुफ्ती, एकलाकुर रहमान, मो. अशरफ, मो. मसी, मो. अनवर हुसैन, मो. अहमद हुसैन को आरोपित किया है. दोनों ओर से मारपीट व लूटपाट करने, महिलाओं के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
