Darbhanga News: दुष्कर्म मामले के दो आरोपितों के साथ आधा दर्जन गिरफ्तार
Darbhanga News:स्थानीय पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे आधा दर्जन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Darbhanga News: बिरौल. स्थानीय पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे आधा दर्जन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस दौरान पुलिस ने एक गंभीर मामले में कमरकला गांव के दो मुख्य आरोपित हबीबुल्लाह व ओम प्रकाश कामति को गिरफ्तार कर लिया. दोनों पर एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों लंबे समय से फरार चल रहे थे. इसके अलावा पुलिस ने न्यायालय वारंटी राम भजन सहनी और महेंद्र सहनी को सुपौल बाजार क्षेत्र से गिरफ्तार किया. दोनों न्यायिक प्रक्रिया से लगातार फरार चल रहे थे. वहीं सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने मामले में कमरकला निवासी राम लगन साहु, नशे में उत्पात मचाने के आरोप में तरवाड़ा निवासी मंजय सहनी को दबोच लिया. थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
