Darbhanga News: दो अधिवक्ताओं के निधन से शोकाकुल वकीलों ने न्यायिक कार्य से अपने को रखा अलग

Darbhanga News:दो अधिवक्ताओं के असामयिक निधन पर शनिवार को वकालतखाना भवन में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चन्द्रधर मल्लिक की अध्यक्षता में शोक सभा की गई.

By PRABHAT KUMAR | November 1, 2025 10:45 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा बार एसोसिएशन के दो अधिवक्ताओं के असामयिक निधन पर शनिवार को वकालतखाना भवन में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चन्द्रधर मल्लिक की अध्यक्षता में शोक सभा की गई. अधिवक्ताओं ने मृतात्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की. डरहार गांव निवासी अधिवक्ता रविन्द्र नारायण चौधरी और नगर क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी अधिवक्ता जीव नारायण झा का निधन विगत दिन हो गया था. अधिवक्ता रविन्द्र नारायण चौधरी अधिवक्ताओं के हक के लिए युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के आह्वान पर पटना और दरभंगा जेल भी गये थे. उनका एक पुत्र केशव कुमार चौधरी सुप्रीम कोर्ट में वकील है और दूसरा पुत्र चंद्रधारी चौधरी शिक्षक है. वहीं अधिवक्ता जीव नारायण झा बार एसोसिएशन के प्रति समर्पित थे. महासचिव कृष्ण कुमार मिश्रा ने मृतक के सम्मान में अधिवक्ताओं द्वारा न्यायिक कार्यों से अलग रहने की घोषणा की. यह जानकारी न्यायालयों को भेज दी गयी. मौके पर अधिवक्ता कौशर इमाम हाशमी, जीतेन्द्र नारायण झा, लोक अभियोजक अमरेंद्र नारायण झा, शिव शंकर झा, विष्णु कांत चौधरी, युगल किशोर मिश्र, संजीव कुमार, ऋषिकेश ठाकुर, रतन कुमार झा, सोहन कुमार सिन्हा, अमर प्रकाश, मनोज कुमार, मुरारीलाल केवट, रामवृक्ष सहनी, रामनरेश यादव, आलोक आनंद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है