कुशेश्वरस्थान के शिवगंगा घाट पर गंगा महाआरती का हुआ भव्य आयोजन
कुशेश्वरस्थान के शिवगंगा घाट पर सोमवार को गंगा महाआरती का भव्य आयोजन किया गया.
कुशेश्वरस्थान पूर्वी. कुशेश्वरस्थान के शिवगंगा घाट पर सोमवार को गंगा महाआरती का भव्य आयोजन किया गया. इससे पूर्व न्यासी सह एसडीओ उमेश कुमार भारती ने पत्नी के साथ विधिवत पूजा की. पंडित आचार्य राज नारायण झा ने आरती स्थल पर पूजा कराया. इसके बाद प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार तथा डीएम राजीव रौशन ने महा आरती मंच का विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान विपिन मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शंखनाद किया. इसके साथ ही महा आरती कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस दौरान शिवगंगा घाट के चारों ओर सीढ़ी पर 21 हजार दीप प्रज्वलित किये गये. मौके पर हजारों की संख्या में शिवभक्त उपस्थित रहे. बाबा कुशेश्वरनाथ के जयघोष से गुंजता रहा इलाकाबाबा कुशेश्वरनाथ के जयघोष से इलाका गूंजायमान रहा. शिवगंगा तालाब के जल सतह पर आधुनिक सिस्टम से रोशनी की गयी थी. शिवमंदिर के सामने स्थित शिवगंगा घाट पर आयोजित महाआरती कार्यक्रम में हर वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. खासकर महिला एवं बच्चों की काफी उपस्थिति रही. बच्चियां तथा महिलायें अपने हाथों में थाल में दीप लिये भोलेनाथ की आराधना में जुटी दिखी. मालूम हो कि श्री बाबा कुशेश्वरनाथ महादेव मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ उमेश कुमार भारती की पहल पर अब गंगा आरती अनवरत जारी रहेगी.
नौका बिहार तथा न्यास कार्यालय का उद्घाटन
प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार तथा एसडीओ उमेश कुमार भारती ने धर्मशाला स्थित न्यास कार्यालय का उद्घाटन किया. वहीं शिव गंगा महाआरती, नौका बिहार का विधिवत उद्घाटन आयुक्त, जिलाधिकारी एवं विधायक ने किया. जिलाधिकारी ने शिवगंगा पोखर में मछली का जीरा डाला, ताकि पानी साफ रहे. तालाब में नौका बिहार की सुविधा का लोग अब आनंद ले सकेंगे. इससे पहले अतिथियों का पाग, चादर, माला से स्वागत किया गया. कार्यक्रम के दौरान एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी, बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु, सीओ गोपाल पासवान, कुशेश्वरस्थान बीडीओ लालन कुमार चौधरी, सीओ राकेश सिंह यादव, न्यास समिति के सचिव विमल चंद्र खां, उपाध्यक्ष बाबू कान्त झा, कृष्ण कान्त हजारी, ललित नारायण साह, बाबु कांत झा, कुशेश्वरस्थान थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, तिलकेश्वर थाना अध्यक्ष अंकित कुमार, जिला परिषद पूनम मणि शर्मा, प्रमुख अंजनी भारती, कुशेश्वरस्थान के प्रमुख हीरा सिंह, उप प्रमुख संतोष यादव, मुख्य पार्षद शत्रुघ्न पासवान, उप मुख्य पार्षद सुजीत पासवान, रामशंकर शर्मा, राखी आनंद, राजेश राय, राजेश चौपाल आदि इस दौरान मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
